India News (इंडिया न्यूज), Samalkha Nagar Palika : नगर पालिका का दर्जा बढ़ा कर नगर परिषद बनाने का गजट नोटिफिकेशन जारी करने के लिए  डीसी वीरेंद्र दहिया ने आज सरकार को अपनी जरूरी रिपोर्ट भेज दी है। अब गजट नोटिफिकेशन जारी होते ही नगर परिषद बन जाएगी। गौर तलब है कि गत 22 मई को सरकार ने ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी कर आमजन से सुझाव,आपतियाँ आमंत्रित की थी। लेकिन संघर्ष मोर्चा के अलावा किसी ने आपत्ति या सुझाव नहीं दिया। Samalkha Nagar Palika

  • ड्राफ्ट नोटिफिकेशन पर संघर्ष मोर्चा के अलावा किसी ने सुझाव नहीं दिया

Samalkha Nagar Palika : अब  गजट नोटिफिकेशन जारी होते ही यहां नगर परिषद बन जाएगी

इस पर महानिदेशक अर्बन लोकल बॉडीज द्वारा डीसी को जारी निर्देश पर पानीपत नगर निगम के डीएमसी अरुण भार्गव, कामरेड पीपी कपूर व पालिका सचिव मनीष शर्मा की संयुक्त मीटिंग में संघर्ष मोर्चा के सुझाव पर  सुनवाई हुई। सुनवाई उपरांत डीसी वीरेंद्र दहिया ने गजट नोटिफिकेशन जारी करने के लिए अपनी ओर से  जरूरी रिपोर्ट सरकार को भिजवा दी है। अब  गजट नोटिफिकेशन जारी होते ही यहां नगर परिषद बन जाएगी। Samalkha Nagar Palika

गौर तलब है कि गत 22  मई को सरकार ने नगर परिषद बनाने के लिए ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी कर जनता से  आपतियाँ व सुझाव आमंत्रित किए थे। इसके लिए आम जनता को तीस दिन का समय  दिया था। इसी बीच समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा को छोड़ कर किसी ने कोई आपत्ति या सुझाव सरकार को नहीं भेजा।

Samalkha Nagar Palika : समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा का सुझाव

संघर्ष मोर्चा  संयोजक कामरेड पीपी कपूर ने गत 29  मई को पत्र लिख कर सुझाव दिया था कि  नगर पालिका को नगर परिषद बनाने  का गजट नोटिफिकेशन जल्द से जल्द जारी किया जाए । इस नोटिफिकेशन के साथ ही नगर पालिका को भंग कर प्रशासक नियुक्त किया जाए ताकि विकास कार्यों में कोई  बाधा उत्पन्न न हो ।पालिका सीमा वृद्धि कराने व  नगर परिषद बनवाने के लिए पिछले चार वर्षो से संघर्षरत  समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा संयोजक कॉमरेड पीपी कपूर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद बनाना शहर की आम जनता की मांग है। नगर परिषद बनने पर विकास से वंचित कालोनियों में विकास के द्वार खुलेंगे।

वर्ष 1995 के बाद पिछले 27 वर्षो में यहाँ सीमा विस्तार नहीं हुआ

उन्होंने नगर परिषद बनवाने के कार्य में पालिका सचिव मनीष शर्मा की निरंतर सक्रियता की सराहना की । कपूर ने बताया कि  पहले यहाँ ग्राम पंचायत हुआ करती थी । वर्ष 1982 में  समालखा में यहां नगर पालिका का गठन हुआ और वर्ष 1995 के बाद पिछले 27 वर्षो में यहाँ सीमा विस्तार नहीं हुआ। संघर्ष मोर्चा ने पालिका सीमा वृद्धि कराने व नगर परिषद बनवाने के लिए  लगातार चार वर्षो तक लम्बी लड़ाई लड़ी।

नगर पालिका को पालिका सीमा विस्तार व सभी अवैध कालोनियों के नक्शे खुद बना कर दिये व समीपवर्ती गांव की ग्राम सभाओं से प्रस्ताव भी पारित करवा कर नगर पालिका को दिये। आखिरकार 11 जून 2024  को पालिका सीमा का विस्तार करके सरकार ने समीपवर्ती गांव पावटी,पट्टीकल्याणा, किवाना के साथ लगते रकबे को भी पालिका सीमा में शामिल किया। इस कारण यहाँ जनसंख्या 60,000  के करीब हो गई। Samalkha Nagar Palika

नगर परिषद बनने के ये  लाभ होंगे, नगर पालिका भंग होगी

शहर में दोबारा से वार्ड बंदी होगी व नगर परिषद के लिए चुनाव होंगे । सभी अवैध कॉलोनियां स्वीकृत होंगी इनमे विकास कार्य होंगे, सफाई कर्मचारियों व स्टाफ की वृद्धि होगी, तीन जे ई,दो पालिका अभियंता,पालिका सचिव के अलावा कार्य कारी अधिकारी( ई ओ) जैसे उच्च अधिकारी नियुक्त होंगे,विकास कार्यों के लिए अधिक सरकारी ग्रांट आएगी। Samalkha Nagar Palika

नगर परिषद का प्रस्तावित एरिया यहां तक होगा

समालखा व भापरा का समस्त रेवेन्यु एस्टेट,गांव पावटी के रकबा की मयूर विहार,गणेश नगर,चंदन गार्डन कालोनी, सीता राम कालोनी एकस्टेंशन,श्री तारा एंकलेव कालोनी पार्ट वन,पार्ट टू,  नेस्ले रोड़ की महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती, नेस्ले फैक्ट्री, प्रीतम पुरा एकस्टेंशन, शास्त्री कालोनी( चुलकाना रोड़), धर्म एंकलेव, रेलवे लाइन पार  भरत नगर,शिव कालोनी एकस्टेंशन,राजस्थान कालोनी एक्सटेंशन,चोपड़ा कालोनी (नारायणा रोड़), सांसी कालोनी, राजीव कालोनी एकस्टेंशन,नई अनाज मंडी के पीछे बजरंग कालोनी, संगम कालोनी एक्स टेंशन (भापरा)। Samalkha Nagar Palika

असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियों में हुई धांधली पर सैलजा का बयान, बोलीं – एचपीएससी बन गया ‘हेरा-फेरी सर्विस कमीशन’, लाखों होनहार युवाओं के भविष्य पर लगा दिया गंभीर प्रश्नचिह्न