India News (इंडिया न्यूज), Holi 2025 : होली का पर्व नजदीक आ रहा है, ऐसे में हरियाणा में भी रंगों के त्योहार होली को लेकर बाजारों में खूब रौनक बढ़ गई है। बाजार रंगों और पिचकारियों से सज गए हैं। जी हां, लोग गुलाल, रंग और पिचकारियों की खरीदारी में जुट गए हैं। इस बार खासतौर पर क्रिकेट थीम वाली पिचकारियां और हर्बल गुलाल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

Holi 2025 : क्रिकेट थीम पिचकारियों की जबरदस्त डिमांड

होली का सामान लगाए दुकानदारों ने बताया कि इस बार इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद क्रिकेट थीम वाली पिचकारियों की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसके अलावा गुलाल सिलेंडर और म्यूजिकल पिचकारियां भी बच्चों को खूब भा रही हैं।

बजट सत्र के तीसरे दिन खुलेगा कांग्रेस के काले कारनामों का चिट्ठा, सरकार पेश करेगी CAG रिपोर्ट, मचेगा बवाल

हर्बल और फूलों वाले गुलाल की बढ़ी बिक्री

एक अन्य दुकानदार ने बताया कि इस बार बाजार में फूलों से बना हर्बल गुलाल आया है, जो त्वचा के लिए सुरक्षित है और कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। लोग अब केमिकल वाले गीले रंगों की बजाय हर्बल सूखा गुलाल लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

होली की तैयारियों में जुटे लोग

बाजार में रंग खरीदने आई रेणु ने बताया कि बच्चों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं, इसलिए वे होली की तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि बाजार में इस बार नई तरह की पिचकारियां भी आई हैं जो बच्चों को खूब पसंद आ रही हैं। होली के त्योहार को लेकर अंबाला के बाजारों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दुकानदारों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बिक्री और बढ़ेगी।

हरियाणा में बरसेंगे बादल, गर्मी से मिलेगी राहत, जानिए होली पर कैसा रहेगा मौसम