कुरुक्षेत्र-इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Thanesar Nagar Parishad : कुरुक्षेत्र की थानेसर नगर परिषद की हाउस बैठक में थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा व भाजपा समर्थित पार्षदों में तीखी नोकझोंक व हाथापाई उस समय हुई, खूब थप्पड़-मुक्के चले। जब विधायक अशोक अरोड़ा द्वारा आउटसाइडर्स को बैठने दिए जाने पर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी से सवाल पूछा गया।

Thanesar Nagar Parishad : गुंडागर्दी से उनकी आवाज नहीं दबाई जा सकती

मामले की जानकारी देते हुए थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा बताया कि नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने आउटसाइडर्स व मीडिया के प्रवेश पर पाबंदी लगाई हुई थी। जिस बारे बाकायदा एक पत्र भी जारी किया था, लेकिन कुछ आउटसाइडर मीटिंग में बैठे थे, जिसका वह कार्यकारी अधिकारी से सवाल जवाब कर रहे थे।

विधायक अशोक अरोड़ा का आरोप है कि साजिश के तहत की मीटिंग को कैसे स्थगित किया जाए, यह सारा हंगामा किया गया। उन्होंने कहा कि उनकी आवाज थानेसर की जनता है। गुंडागर्दी से उनकी आवाज नहीं दबाई जा सकती। उन्होंने कहा कि कुछ ठेकेदारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोटाले के इल्जाम लगाए थे, जिसे छिपाने के लिए यह सब किया गया है।

कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने प्रतिनिधि के बैठने का विरोध किया था

बता दें कि लेटर जारी कर पार्षद प्रतिनिधि और मीडिया को बैन किया था। कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने प्रतिनिधि के बैठने का विरोध किया था, तो हंगामा हो गया और इस हंगामे के बाद खूब थप्पड़-मुक्के चले। दरअसल, आज दोपहर करीब 3 बजे नगर परिषद नप थानेसर में हाउस की बैठक रखी गई थी। इसमें नप की तरफ से लेटर जारी करके पार्षद प्रतिनिधी और मीडिया की एंट्री पर बैन लगाया था। बैठक में विधायक अशोक अरोड़ा, चेयरपर्सन माफी ढांडा, BJP की पार्षद के पति नरेंद्र शर्मा निंदी समेत कई पार्षद मौजूद थे। इस दौरान विधायक अरोड़ा ने नरेंद्र शर्मा के बैठक में बैठने का विरोध किया।

शोर-शराबा सुनकर विधायक के गनमैन अंदर गए और विधायक को छुड़वाया

इस पर नरेंद्र शर्मा निंदी बोले कि बैठक में पहले भी पार्षद प्रतिनिधी बैठते रहे। इसलिए वे बैठक से बाहर नहीं जाएंगे। इस पर दोनों के बीच तू-तड़ाक हो गई। दोनों अपनी-अपनी कुर्सियों से उठकर भिड़ गए। हाथापाई होते ही बैठक में हंगामा हो गया। बैठक में मौजूद अन्य पार्षदों ने बीच-बचाव किया। इस दौरान शोर-शराबा सुनकर विधायक के गनमैन अंदर गए और विधायक को छुड़वाया। Thanesar Nagar Parishad

Thanesar Nagar Parishad : गन निकालने की चर्चा

बताया जा रहा कि विधायक अरोड़ा के सुरक्षाकर्मी ने गन निकालकर विधायक अरोड़ा को साइड किया। हालांकि नप के EO राजेश कुमार ने इस बात को लेकर इनकार किया। आज नगर परिषद थानेसर की हुई हाउस की बैठक शुरु होते ही जमकर हंगामा हुआ और नोबत हाथापाई तक पहुंच गई। बैठक में मौजूद विधायक अशोक अरोड़ा ने नप के कार्यकारी अधिकारी से कहां की आप द्वारा जारी आदेश के अनुसार हाउस की बैठक में केवल पार्षद ही बैठ सकते हैं। लेकिन यहां पार्षद प्रतिनिधि के नाम पर आउटसाइडर बैठे हुए हैं।

Thanesar Nagar Parishad : दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई और नौबत हाथापाई तक आ गई

विधायक अरोड़ा जब कार्यकारी अधिकारी से बात कर रहे थे तो इसी बीच पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र शर्मा बदतमीजी करते हुए विधायक अशोक अरोड़ा की ओर आगे बढ़े और नौबत हाथापाई तक पहुंच ग़ई। एक अन्य पार्षद प्रतिनिधि सतीश मदान टोनी और उसका बेटा भी विधायक के साथ बदतमीजी करता नजर आया। इसी बीच बाहर खड़े विधायक के सुरक्षाकर्मी ने अंदर जाकर अरोड़ा की जान बचाई।

हंगामा बढ़ते देख अरोड़ा के कुछ समर्थक भी हाल में पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई और नौबत हाथापाई तक आ गई। विधायक अशोक अरोड़ा का कहना है कि जब तक बाहरी व्यक्ति को बाहर नहीं निकाले जाते तब तक कार्यवाही शुरू नहीं होगी। हंगामा ज्यादा बढ़ते देख बैठक स्थगित कर दी गई। Thanesar Nagar Parishad

हरियाणा में विधवा महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर, सरकार द्वारा शुरू की गई विधवा अनुदान योजना, आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज और शर्तें जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर