India News(इंडिया न्यूज़), Haryana News: नगर परिषद हाउस की विशेष मीटिंग चेयरपर्सन सुरभि गर्ग की अध्यक्षता में करीब 8 माह बाद हुई लेकिन मीटिंग शुरू होते ही कांग्रेसी पार्षदों ने सदन की मीटिंग चेयरपर्सन की अध्यक्षता में करवाने का विरोध जताया और मीटिंग का बहिष्कार कर दिया। लेकिन इससे पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों में विकास कार्य को लेकर बहस हो गई। जब पार्षद मोहन लाल अपनी बात रख रहे थे तो पार्षद प्रवेश और दीपक बीच में बोल उठे। जिसके बाद बैठक में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला।
- कांग्रेस के पार्षदों ने छोड़ी मीटिंग
- हरियाणा में बीजेपी ने की जीत दर्ज
सोनीपत में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 9 दबोचे, जानिए अमेरिकी नागरिकों को ऐसे बना रहे थे शिकार
कांग्रेस के पार्षदों ने छोड़ी मीटिंग
इस बात को लेकर पार्षद विकास, महेश गोगिया और सुशीला ने विरोध जताया। जिसके बाद बहस बढ़ती गई। एक बार तो पार्षद दीपक और पार्षद अनिल खुरानिया में हाथापाई तक की नौबत आ गई। मीटिंग का पूरा माहौल हंगामे में बदल गया। अन्य उपस्थित पार्षदों ने भी मुश्किल से दोनों पक्षों को शांत किया। जिसके बाद कांग्रेस समर्थित 10 पार्षद मीटिंग छोड़ कर चले गए, जिसके बाद करीब आधा घंटा और मीटिंग चली और सभी एजेंडों पर चर्चा की जिसके बाद सभी एजेंडों को पास कर दिया गया।
हरियाणा में बीजेपी ने की जीत दर्ज
हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी ने जीत दर्ज कर कांग्रेस को करारी मात दी है। जिसके बाद राज्य में सिर्फ बीजेपी की तारीफ हो रही है। जी हां, हरियाणा में विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक बनाने के ठीक छह महीने बाद बीजेपी ने बुधवार को राज्य निकाय चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज की है। जी हां, 10 सीटों में से बीजेपी को 9 सीटें मिली हैं। जबकि कांग्रेस इस बार अपना खाता भी नहीं खोल पाई।