India News (इंडिया न्यूज), Haryana Weather News Today: हरियाणा में मौसम करवट लेता जा रहा है। वहीँ जैसा की आप सभी जानते हैं की होली आने वाली है। ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि होली पर हरियाणा-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश, बूंदाबांदी, तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि देखने को मिलेगी। वहीँ होली और धुलेंडी के दौरान भी बादलों की हल्की बौछार देखने को मिलेगी, खासकर हरियाणा के पंजाब से सटे इलाकों में इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा। वहीँ दक्षिणी हरियाणा में आंशिक असर होगा।

  • हरियाणा में हल्की बारिश
  • तापमान में हुई बढ़ोतरी

भारत की जीत पर बच्चों की तरह थिरके सुनील गावस्कर, पाकिस्तान में पसरा मातम, जश्न का Video देख जल भून गए पाकिस्तानी

हरियाणा में हल्की बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, पहला पश्चिमी विक्षोभ 9 मार्च को सक्रिय हो चुका है, जिससे चलते पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है और मैदानी क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। वहीँ दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 13 मार्च को सक्रिय होने की संभावनाहै है, जिससे 13 से 16 मार्च के बीच हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली के कुछ इलाको में हल्की बारिश, बूंदाबांदी और ओले गिरने की भी संभावना है।

प्रमिका ने पति के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश, प्रेमी को उतारा मौत के घाट, डेढ़ महीने बाद खुला राज

तापमान में हुई बढ़ोतरी

हरियाणा में अब तापमान में गिरावट आणि शुरू हो गई है। मार्च की शुरुआत में बारिश, बूंदाबांदी और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट आई थी, लेकिन अब एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। दोपहर का तापमान 28 से 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि रात का तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होगी।

आस्था के नाम पर अंधविश्वास, पैसों का लालच देकर बनाया बंधक, मनोना धाम का युवक बोला- ‘मंदिर के अंदर…’