India News (इंडिया न्यूज), IQ Air report दुनियाभर में वायु गुणवत्ता पर नजर रखने वाली संस्था आईक्यू एयर ने 2024 की प्रदूषित शहरों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में हरियाणा के दो बड़े शहर फरीदाबाद और गुरुग्राम टॉप-10 में शामिल हैं, जो राज्य में गंभीर वायु प्रदूषण की स्थिति को दर्शाता है।

IQ Air report : फरीदाबाद 5वें और गुरुग्राम 10वें स्थान पर

आपको जानकारी दे दें कि फरीदाबाद को दुनिया का 5वां सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है, जहां PM2.5 की औसत सांद्रता 101.2 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रही। गुरुग्राम को 10वें स्थान पर रखा गया, जहां PM2.5 का स्तर 87.5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर मापा गया। भारत के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 अकेले भारत में हैं, जिनमें दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, लोनी, भिवाड़ी और मुजफ्फरनगर भी शामिल हैं। असम का बर्नीहाट इस सूची में पहले स्थान पर है।

‘हरियाणा में बन गई ट्रिपल इंजन की सरकार’ खुशी से झूम उठे मोहन लाल बडौली, कांग्रेस का हुआ बुरा हाल

हरियाणा में प्रदूषण से निपटने के उपाय

वहीं हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि औद्योगिक उत्सर्जन पर रोक, कचरा प्रबंधन और अन्य उपाय किए जा रहे हैं। हालांकि, सर्दियों में वातावरणीय परिस्थितियों के कारण प्रदूषण स्तर बढ़ जाता है, जिससे धुंध और सांस की बीमारियों की समस्या गंभीर हो जाती है।

बढ़ते प्रदूषण से स्वास्थ्य को खतरा

विशेषज्ञों का कहना है कि PM2.5 का उच्च स्तर श्वसन रोग, हृदय संबंधी समस्याएं और फेफड़ों की बीमारियों का कारण बन सकता है। बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि लोगों को स्वच्छ हवा मिल सके।

हरियाणा नगर निगमों में BJP का दबदबा, फरीदाबाद-रोहतक में बड़ी जीत, इन स्थानों पर भी भाजपा ने गाड़े झंडे