प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
Thief Stolen ATM With 10 Lakh Cash In Radaur District Of Yamunanagar: रादौर शहर के जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास लगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को बुधवार की तड़के लगभग 3 बजे चोर गिरोह के सदस्य उखाड़ ले गये। एटीएम में लगातार दस लाख रुपए थे।चोरो ने वेल्डिंग सेट से एटीएम को काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
लगभग 4 अज्ञात लोगो ने चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले एटीएम के पास लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे मारा, जिससे चोरी की वारदात कैमरे में कैद न हो सके। एटीएम को वेल्डिंग सेट से काटने पर धुंआ होने से जेएमआईटी कॉलेज के सुरक्षा कर्मियो को कही आसपास आग लगने का अंदेशा हुआ तो उन्होंने देखा कि बैंक का एटीएम गायब था।
जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस व बैंक के मैनेजर की दी गईं। जिस पर थाना रादौर प्रभारी व सीआईए प्रभारी राकेश मटोरिया पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जाँच की।उलेखनीय हैं कि जेएमआईटी कॉलेज के पास लगे एटीएम व बैंक में कोई गार्ड नहीं है।
जिस कारण चोर गिरोह के सदस्य एटीएम उखाड़ ले गए। इससे पहले भी चोर गिरोह के सदस्य कुछ वर्षों पहले रादौर में बस स्टैंड के पास से इसी प्रकार पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम उखाड ले गए थे।जिसमें लाखो रुपये थे। बाद में एटीएम का खोल पुलिस बरामद किया था। (Thief Stolen ATM With 10 Lakh Cash In Radaur District Of Yamunanagar)
Thief Stolen ATM With 10 Lakh Cash In Radaur District Of Yamunanagar
Also Read : Encounter With Militants At Anantnag: सुरक्षा बलों ने मार गिराया लश्कर का कमांडर
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube