India News (इंडिया न्यूज), Haryana Crime: पिंजौर एचएमटी क्षेत्र में अवैध रूप से काटे गए 21 खैर के पेड़ों को गाड़ी में लोड कर ले जा रहे चोरों की चोरी को रेंज कर्मियों द्वारा नाकाम किया गया। चोरी करने आए आरोपियों द्वारा रेंज कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की। इस दौरान रेंज कर्मियों ने जंगल की तरफ छलांग लगाकर अपनी जान बचाई है। मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग को काफी समय से पिंजौर के एचएमटी क्षेत्र से खैर के पेड़ों की अवैध कटाई की सूचना प्राप्त हो रही थी जिसको लेकर पिंजौर रेंज की टीम द्वारा एचएमटी क्षेत्र में गश्त की गई।
- कर्मचारियों पर किया हमला
- जांच में जुटी पुलिस
रिटायर्ड महिला IAS के बंदूक का लाइसेंस सस्पेंड, यहां जानें पूरी बात
कर्मचारियों पर किया हमला
इस मौके पर कालका रेंज का स्टाफ भी मौजूद था। इसी को लेकर एक पिकअप एचएमटी क्षेत्र में आई और शनिवार की रात्रि को काटे गए खैर के पेड़ों को गाड़ी में लोड करने लगे। मौके पर कालका और पिंजौर का स्टाफ दीपक कुमार वनरक्षक, बसंत कुमार वनरक्षक, तेजवीर वन दरोगा व अनिल कुमार वन दरोगा ने चुपके से गाड़ी के पास जाकर चोरों को पकड़ने की कोशिश की । स्टाफ की टीम को देखकर चोरों ने पेड़ों को लोड करना छोड़कर गाड़ी को भगाने और कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की ।
जांच में जुटी पुलिस
वन विभाग के अधिकारियों ने जंगल की तरफ छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। दोनों तरफ से दोनों रेंज की गाड़ियों द्वारा पिकअप गाड़ी को लॉक कर दिया गया। जिससे खैर चोर गाड़ी छोड़कर जंगल की तरफ भाग गए जो कि लगभग 6 से 7 लोग थे। इस घटनाक्रम की मौके पर पिंजौर थाना में सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। वहीँ उसमें 21 वृक्ष खैर के कटे हुए पेड़ पाए गए जिसके लट्ठे गाड़ी के पास और गाड़ी के अंदर पड़े हुए मिले। मौके पर उपस्थित वन विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन से सरकारी कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाने व खैरों की अवैध कटाई के जुर्म में आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के अपील की है।