India News (इंडिया न्यूज), ‘Fake’ Desi Ghee : आप अगर देसी घी खाने के शौक़ीन हैं तो ये ख़बर आपके लिए है, आजकल देसी घी में मिलावट खोरी के काफी मामले सामने आ रहे हैं। अभी ताज़ा मामला हरियाणा के रेवाड़ी के कोसली से है, जिसमें पुलिस ने नकली देशी घी का धंधा करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

जानकारी के अनुसार, यह गिरोह गुजरात से आकर डालडा घी में कैमिकल मिलाकर इसे देशी घी के रूप में बेच रहा था। पुलिस को इस अवैध गतिविधि की सूचना मिली, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 16 किलो नकली घी के साथ पकड़ा गया।

‘Fake’ Desi Ghee : गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी

मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की, जिसमें पाया गया कि यह घी पूरी तरह से नकली और स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। सैंपल अधिकारी डॉ. राजेश वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नमूना लैब में भेज दिया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी कश्मीर सिंह ने बताया कि पुलिस को पहले से ही इस गिरोह की तलाश थी। आज सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी रामबिलास, जो कि गुजरात का रहने वाला है, को हिरासत में ले लिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

जहां-जहां अवैध खनन की संभावना, वहां चौकसी बरतेंगे अधिकारी, टीमें गठित कर रात को भी बढ़ाएंगे गश्त

हरियाणा वालों के लिए बड़ी सौगात, उचाना में बनने जा रहा नया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, करोड़ों का हो रहा खर्चा