India News (इंडिया न्यूज), Congress MP Jai Prakash : हिसार से कांग्रेस सांसद जय प्रकाश अकसर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। सांसद जेपी ने एक बार भाजपा पर हमलावर होते हुए निशाना साधा है। हिसार एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू होने पर उन्होंने एक बार फिर भाजपा को निशाना बनाया और बोले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश का 92वां एरोड्रम शुरू किया जाना इस बात का प्रमाण है कि वे शुरू से सही ही कह रहे थे। उन्होंने कहा कि साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ भाजपा नेता उन्हें इस्तीफा देने की सलाह दे रहे थे, लेकिन अब जवाब देने की बारी उनकी है।
Congress MP Jai Prakash : मैं कहता हूं इस्तीफा तो तैयार है, लेकिन लेने कोई आता नहीं है
जय प्रकाश ने आरोप लगाया कि भाजपा ने हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनवाने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। ऐसे में भाजपा नेताओं को जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “ये एरोड्रम नहीं बल्कि एरोड्रामा है।” उन्होंने आशंका जताई कि एयरपोर्ट की करोड़ों की जमीन कहीं किसी ‘मित्र’ को न दे दी जाए। वहीं उन्होंने भाजपा नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा, “भाजपा के स्थानीय नेता कहते थे जेपी इस्तीफा तैयार रखो, तो मैं कहता हूं इस्तीफा तो तैयार है, लेकिन लेने कोई आता नहीं है।”
Congress MP Jai Prakash : हरियाणा सरकार जनता का पैसा कंपनियों को दे रही
इतना ही नहीं जेपी ने हरियाणा सरकार की ओर से घरेलू उड़ानों के लिए आर्थिक सहायता देने की योजना पर भी सवाल उठाए। उन्होंने ने कहा, “पूरे देश में किसी प्रदेश सरकार की ये नीति नहीं है कि आधी सीटें खाली रहने पर कंपनी को पैसा दिया जाए, लेकिन हरियाणा सरकार जनता का पैसा कंपनियों को दे रही है।” इसके साथ ही जय प्रकाश ने अवैध कॉलोनियों और कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार को घेरा। Congress MP Jai Prakash