-
दिनदहाड़े 8 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, पार्सल और नकदी छीनी
India News (इंडिया न्यूज), Delivery Boy Robbed : प्रदेश में लूटपाट करने वालों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा, जिसके चलते आए दिन लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला दिनदिहाड़े अंबाला शहर के गांव काकरू के समीप सामने आया है।
यहां चंडीगढ़ हाईवे पर दिनदहाड़े 8 बदमाशों ने एक कुरियर डिलीवरी बॉय को लूट लिया। बदमाशों ने न सिर्फ उसके कीमती पार्सल, बल्कि 15-16 हजार रुपए की नकदी भी लूट ली और मौके से फरार हो गए। डिलीवरी बॉय ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।
Delivery Boy Robbed : ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार अंबाला शहर 4 नंबर चौकी निवासी गौरव गागट, जो एक निजी कंपनी में कुरियर डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता है, ने बताया कि वह चंडीगढ़ से बलदेव नगर की ओर आ रहा था। जैसे ही वह रिजेंटा होटल के सामने पहुंचा तभी बाइक और स्कूटी सवार कुछ बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने पहले उसे बातों में उलझा लिया और फिर बलदेव नगर का रास्ता पूछने। जैसे ही वह रास्त बताने लगा तो पीछे से कुछ और बदमाश वहां पहुंच गए और अचानक उसके पार्सल और नकदी लूटकर फरार हो गए।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। फिलहाल अंबाला में बढ़ती घटनाओं से आम जनता में खौफ का माहौल पैदा हो चुका है। पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।