India News(इंडिया न्यूज़), Karnal Crime News: करनाल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, करनाल के प्योत गांव में घर की दीवार फांद के 3 हथियारबंद नकाबपोश बदमाश घर मे घुस गए। इस दौरान बदमाशों ने देसी कट्टा दिखाकर घरवालों से 5 लाख रुपए केश की मांग कर डाली। वहीँ घरवालों के इस दौरान हाथ पैर फूल गए। वो इस सोच में पड़ गए कि अब क्या किया जाए। लेकिन परिवार की सूझबूझ से बदमाशों की वारदात करने की कोशिश पूरी तरह से नाकाम हो गई। पुलिस ने वारदात करने पहुँचे आरोपियों को धर दबोचा। वहीँ फिर आरोपियों को काबू कर करनाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

  • इस तरह घरवालों ने बिछाया जाल
  • नाकाम हुए बदमाश

इस एक मंत्र में बसी है न जानें कितने देवी-देवताओं कि शक्ति काम, घर, पैसा तीनो खींचने की है ताकत, खुद प्रेमानंद जी महाराज भी करते हैं….!

इस तरह घरवालों ने बिछाया जाल

करनाल के प्योत गांव में रहने वाले रविन्द्र नाम के ग्रामीण ने बताया तड़के सुबह लगभग 5.30 बजे के करीब  नकाबपोश दीवार कूदकर घर के अंदर घुस गए। उन्होंने बताया कि,घर मे लगें सीसीटीवी कैमरे की एलईडी में मैने एक नकाबपोश को देखा जैसे ही में कमरे से बाहर आया तभी एक नकाबपोश ने मेरे ऊपर बंदूक तान दी उसने मुझे बोला गोली मार देंगे। इतने में दूसरे नकाबपोश ने मेरे पीछे से आकर बंदूक लगा दी उसने कहा हमे 5 लाख रुपए चाहिए तभी मैने उनसे कहा में आपको पैसे देता हूं मुझे अंदर जाने दो में पैसे लेकर आता हूं। उसके बाद में अंदर चला गया और मैने अंदर से कमरे की कुंडी लगा दी और हमने पुलिस और ग्रामीणों को फोन कर दिया और बदमाशों से बाते करते रहे।

जिंदगी के भाग दौड़ में सुकून का दूसरा नाम है ये 6 देश

नाकाम हुए बदमाश

इस दौरान सबसे पहले गांव के लोग पहुँचे और उन्होंने 2 आरोपियों को काबू कर लिया, तीसरे आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया अब तीनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविंदर ने बताया पकड़े गए तीन आरोपियों में से राजेश नाम का एक आरोपी मेरे पास 6-7 महीने काम करके गया था। उन्होंने कहा आरोपी लूट के इरादे से यहां आए थे। इस मामले में करनाल के एएसपी हर्षित गोयल ने बताया हमे सुबह सूचना मिली थी प्योत गांव के डेरे में तीन बदमाश हथियार लेकर घुसे है हमने तुरंत सीआईए असंध को सूचित किया और में खुद अपनी टीम लेकर मौके पर पहुँचा था। हमने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्यवाही की जा रही है।

खून चूस रहा खतरनाक Hantavirus,दिखने लग जाएं ये पांच संकेत तो समझ लें घेर रहा खतरा!