India News (इंडिया न्यूज), Three Friends Drowned In Yamuna : संजौली गांव के सामने यमुना नदी में नहाने गए तीन दोस्तों की गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। कड़ी मशक्त के बाद तीनों के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया।
मृतकों की पहचान नितिन(19), हिमांशु(17) और अभि (10) के रूप में हुई है। अभि मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला था। वह स्कूल की छुट्टियां होने के चलते मच्छरौली गांव में अपनी बुआ के घर आया हुआ था। तीनों आपस में रिश्तेदार थे। बताया जा रहा है कि वो घर से बाइक पर नहाने के लिए आए थे। यहां एक व्यक्ति ने तीनों को डूबते हुए देखा। उसने तुरंत डायल 112 की टीम को सूचित किया। Three Friends Drowned In Yamuna
Three Friends Drowned In Yamuna : चेकअप के बाद डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर गोताखोरों की टीम भी पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को गहरे गड्ढे से निकाला। उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। परिजनों को पुलिस ने दी सूचना दी इस दौरान विकास ने बताया कि डूबने वालों में एक भतीजा, दूसरा भांजा और तीसरा ममेरा भाई था। सुबह करीब 10 बजे पुलिस का फोन आया। पुलिस ने बताया कि बाइक यहां खड़ी है। आपके बच्चे यहां डूबे हैं, यहां आ जाओ। परिवार जब यहां पहुंचा तो गोताखोर तलाश कर रहे थे। Three Friends Drowned In Yamuna
पोस्टमार्टम वीरवार को होगा
वहीं इस विषय में बापौली थाना प्रभारी का कहना है कि उन्हें किसी ने सूचना दी कि दो युवक यमुना नदी में संजौली घाट पर डूब गए है। सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे तो वहां पर तीन के कपड़े रखे हुए थें। फिर गोताखोरों को बताया गया और परिजनों को सूचना दी। तीनो के शव मिल गए है। जिन्हे कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम वीरवार को होगा। Three Friends Drowned In Yamuna