India News (इंडिया न्यूज), Juvenile Correctional Center : हरियाणा के पानीपत में मॉडल टाउन स्थित बाल देखभाल केंद्र परीकुंज से तीन नाबालिग किशोरी फरार हो गई। किशोरियों ने बड़ी शातिरता से भागने से पहले बाल देखभाल केंद्र (सीसीआई) की वार्डन को बाथरूम में और अन्य बच्चों को कमरों में बंद कर दिया था, हालाँकि ये पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने अज्ञात पर अपहरण का केस दर्ज किया हैं। वहीं इस घटना के तीन दिन बाद भी तीनों किशोरियों का सुराग नहीं हाथ लगा है। Juvenile Correctional Center

Juvenile Correctional Center : किशोरी ने वार्डन को गुमराह किया

सीसीआई की इंचार्ज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मतलौडा थाना क्षेत्र से 17 मार्च को लापता हुई 16 वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने ढूंढकर 1 अप्रैल को यहां छोड़ा था। वहीं दूसरी 16 वर्षीय नाबालिग समालखा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और उसे 26 अप्रैल को पंचकूला के सेक्टर-2 थाना पुलिस ने बरामद कर पंचकूला की सीसीआई में छोड़ा था, इसके अलावा तीसरी 17 वर्षीय नाबालिग भी मतलौडा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। जानकारी मुताबिक 16 मई को एक किशोरी ने वार्डन को गुमराह किया और कमरे में बंद कर चली गई। Juvenile Correctional Center

15 मई को आई नाबालिग ने ही अन्य दो के साथ मिलकर भागने की प्लानिंग बनाई

वार्डन को शक है कि शायद तीनों का किसी ने अपहरण किया है। हालांकि जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस और सीसीआई को शक है कि 15 मई को आई नाबालिग ने ही अन्य दो के साथ मिलकर भागने की प्लानिंग बनाई है। जाँच में ये भी सामने आया है कि उन्होंने पहले ही बैग में सभी कपड़े और दस्तावेज डाल लिए थे, वहीं फुटेज में किशोरियां बैग लिए दिख रही हैं। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। Juvenile Correctional Center 

पशुपालन विभाग के आयुक्त एवं सचिव ने जारी किया प्रशिक्षण कैलेंडर, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के चिकित्सकों को विभिन्न विषयों पर दिया जाएगा प्रशिक्षण