India News (इंडिया न्यूज), OP Dhankar On Operation Sindoor : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से भारत की सटीक मारक क्षमता सिद्ध हुई। भारत के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है। भारत की सेना ने दिखा दिया कि जो गलत करके जाता है सिर्फ उसे ही निशाना बनाकर ठोकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले इजरायल के डिफेंस मेकैनिज्म की तारीफ होती थी, लेकिन अब भारतीय सेना की हो चर्चा रही है। OP Dhankar On Operation Sindoor
OP Dhankar On Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर फिलहाल स्थगित हुआ, यह पूरी तरह से बंद नहीं किया
राहुल गांधी द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर धनखड़ ने कहा समय-समय पर पूरे देश और विपक्ष के साथ जानकारियां सांझा की जा रही है। किसी भी प्रतिपक्ष को इस सम्बंध में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में बताया है कि ऑपरेशन सिंदूर फिलहाल स्थगित हुआ, यह पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि सैनिकों का हौसला बढ़ाने और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए हरियाणा में भी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
झज्जर जिले की तिरंगा यात्रा 16 मई को बहादुरगढ़ में निकाली जाएगी
सचिव एवं हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि सैनिकों का हौसला बढ़ाने और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि रोहतक में 15 मई को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद झज्जर जिले की तिरंगा यात्रा 16 मई को बहादुरगढ़ में निकाली जाएगी। ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि इस वक्त देशभर के लोगों में देशभक्ति का ज्वार है, जो निकालना चाहिए इसलिए यह तिरंगा यात्राएं आयोजित की जा रही है। OP Dhankar On Operation Sindoor