India News (इंडिया न्यूज), Farmers Protest: करनाल में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज भारतीय किसान यूनियन ने अपनी मांगो को लेकर सड़को पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन कर जिला सचिवालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने, केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को भेजी गई फसलों को खरीदने और बेचने के ड्राफ्ट की प्रतियां भी जलाई। मांगे नही मानने पर 20 मार्च को पूरे देश के किसान मुख्यमंत्री के आवास पर एकजुट होंगे।

  • हरियाणा CM से कर डाली अपील
  • किसान कर सकते हैं बड़ा आंदोलन

CM Yogi के ‘सिंघम’ के पीछे पड़ गईं मायावती, लगाया ऐसा लांछन, भड़क उठेंगे ‘बुलडोजर बाबा’

हरियाणा CM से कर डाली अपील

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रत्न मान ने बताया कि केंद्र सरकार ने एक ड्राफ्ट बनाकर भेजा है जिसमे मंडियों की खरीद व्यवस्था है उंसमे बदलाव करना और हमारी फसल की खरीद और बेचने को कारपोरेट के हाथ मे देना, जिससे अमीर लोगो का अधिकार खरीद व्यवस्था पर हो जाएगा। इसका ड्राफ्ट राज्यो सरकारों के पास भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री ने इनकार कर दिया है कि इसे हम पंजाब में लागू नहीं करेंगे। इसके अलावा उन्होंने हरियाना के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से अपील की है कि किसान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिह को कहना चाहते हैं आप भी इस तरह के ड्राफ्ट पर अपनी मोहर मत लगाए, इसको रद्द करे और इसे केंद्र सरकार को वापिस भेजे।

Delhi Haunted Places: कहीं आत्माएं करती है पीछा तो कहीं मांगती हैं लिफ्ट! दिल्ली की ये 10 जगहें है 10 सबसे ज्यादा भूतिया, नाजुक दिल वाले न जाएं यहां

किसान कर सकते हैं बड़ा आंदोलन

इस दौरान रत्न मान ने कहा कि जिसको लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज यहां किसान एकजुट हुए हैं पहले किसानों ने पंचायत की जिसके बाद किसान जिला सचिवालय पहुँचे और ज्ञापन सौपा गया और मांग की गई। उन्होंने ये भी कहा जल्द ही मुख्यमंत्री किसान संगठनों के साथ बात कर लें और इस ड्राफ्ट को रद्द करें, अगर किसानों की बात को मुख्यमंत्री नही मानते तो हम 20 मार्च को पूरे देश के किसान उनके आवास पर जाएंगे और उनसे बातचीत करेंगे, अगर नही माने तो देश में एक बड़े आंदोलन की शुरुआत होगी।

Delhi Haunted Places: कहीं आत्माएं करती है पीछा तो कहीं मांगती हैं लिफ्ट! दिल्ली की ये 10 जगहें है 10 सबसे ज्यादा भूतिया, नाजुक दिल वाले न जाएं यहां