India News (इंडिया न्यूज), Tohana News : हरियाणा के टोहाना सदर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लाखों की शराब सहित एक आरोपी काबू को काबू किया है। आरोपी के कब्जे से 11640 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। आरोपी शराब को भारत पेट्रोलियम की गाड़ी में पंजाब से बिहार लेकर जा रहा था। आरोपी चालक की पहचान राजस्थान के बाड़मेर का रहने वाला तुलसाराम के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के कब्जे से करीब 40 लाख कीमत की 970 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है।

करनाल नेशनल हाईवे नीलोखेड़ी पर रेंज रोवर गाड़ी में लगी भयंकर आग, जलकर खाक हुई गाड़ी

Tohana News : इंजन नंबर आरसी से मेल नहीं खा रहे

आरोपी शराब को पंजाब के बठिंडा से बिहार लेकर जा रहा था जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। आरोपी गाड़ी चालक जिस गाड़ी में शराब को लेकर रहा था उसके इंजन नंबर आरसी से मेल नहीं खा रहे है जिसके चलते धोखाधड़ी की धारा भी आरोपी के खिलाफ दर्ज की जाएगी। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे इस शराब को बिहार पहुंचाने पर पचास हजार रुपए मिलने थे। Tohana News

ट्रक चालक से पूछताछ की तो वह घबरा गया

सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि उनके पास गुप्त सूचना आई कि पंजाब राज्य से अवैध रूप से शराब अन्य राज्य में लेकर जा रही है जिसके बाद एएसआई राजेश कुमार व एचसी जयवीर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने नाकाबंदी करते हुए पंजाब की तरफ से आ रहे उक्त भारत पेट्रोलियम के ट्रक को रुकवाया। इस दौरान पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ की तो वह घबरा गया। चालक ने बताया कि इसमें शराब रखी हुई है लेकिन ट्रक को पूरी तरह से बंद किया गया था। Tohana News

Tohana News : ट्रक में अलग-अलग केबिन बनाए गए थे जहां शराब को रखा गया था

पुलिस ने कटर की मदद से ट्रक को कटवाया तो आरोपी के कब्जे से 970 पेटी शराब की बरामद हुई है जिनके बैच नंबर भी मिटाए हुए थे। आरोपी द्वारा ट्रक में अलग-अलग केबिन बनाए गए थे जहां शराब को रखा गया था। इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धारा के तहत के केस दर्ज किया गया है लेकिन जो दस्तावेज उनके पास गाड़ी के मिले हैं वह भी सही नहीं पाए गए हैं। Tohana News

समालखा पट्टी कल्याणा में 2 अप्रैल से भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण, सभी तैयारियां पूरी, प्रशिक्षण कार्यक्रम में ‘ये दिग्गज’ रहेंगे मौजूद 

डिजिटल पेमेंट का दुरुपयोग कर रहे भ्रष्ट अधिकारी, रोहतक में सब-इंस्पेक्टर तो कैथल में नगर परिषद का जेई की रिश्वत लेते गिरफ्तार