India News (इंडिया न्यूज), Toll Plaza Panipat : टोल प्लाजा ने पानीपत वासियों को करोड़ों की चपत लगायी है। आरटीआई के माध्यम से प्राप्त हुई जानकारी देते हुए पानीपत सीए ब्रांच के पूर्व चेयरमैन सीए जगदीश धमीजा ने बताया कि पानीपत टोल पर लोकल निजी कार को टोल रेट का 25% ही चार्जेज देना होता है और लोकल कमर्शियल गाड़ियों (टैक्सी, बस, ट्रक आदि) को टोल रेट का 50% ही चार्जेज देना होता है और ये नियम 2008 से लागू है जिसके बारे में टोल अधिकारियों को विज्ञापन या अन्य माध्यम से लोकल निवासियों को अवगत करवाना जरुरी है। Toll Plaza Panipat

Toll Plaza Panipat : फ्लाईओवर का प्रयोग न करने पर भी 4 गुना टोल वसूला जाता

परन्तु पानीपत टोल के अधिकारीयों के द्वारा ऐसा कभी नहीं किया गया जिस कारण बहुत से लोग अपनी कार पर और विशेष तौर पर कमर्शियल गाड़ियों पर रियायती टोल रेट का फायदा नहीं ले पा रहे है। इसके अलावा जो लोग एक बार पानीपत टोल पर जाकर जरूरी कागज देकर रियायती दरों के लिए प्रार्थना पत्र देते है उन्हें भी कुछ ही समय के लिए रियायत देकर बिना किसी पूर्व सुचना के उनसे रियायत वापिस ले ली जाती है और उनसे भी फ्लाईओवर का प्रयोग न करने पर भी 4 गुना टोल वसूला जाता है। Toll Plaza Panipat

Toll Plaza Panipat : पानीपत में रजिस्टर्ड 8832 कारों की रियायती दर खत्म कर दी गई

सीए जगदीश धमीजा ने बताया कि वर्ष 2024-25 में लोकल निजी कारों ने 1549025 बार पानीपत टोल को क्रॉस किया है जबकि पानीपत टोल प्लाजा पर मात्र 11721 गाड़ियों को ही लोकल कार के तौर पर रजिस्टर्ड किया गया है और हद हो तब हो गई जब वर्ष 2025-26 के पहले 2 महीनों में ही रजिस्टर्ड लोकल कार की संख्या 11721 से घटकर 2889 रह गई जिसका सीधा मतलब है कि पानीपत टोल प्लाजा द्वारा पानीपत में रजिस्टर्ड 8832 कारों की रियायती दर खत्म कर दी गई है और उनसे अब 4 गुना टोल वसूला जा रहा है। ठीक इसी प्रकार वर्ष 2024-25 में लोकल कमर्शियल गाड़ियों ने 242296 बार पानीपत टोल को क्रॉस किया है।

रियायती दरों का फायदा ना देकर उनसे 2 गुना और 4 गुना टोल वसूला गया

जबकि पानीपत टोल प्लाजा पर मात्र 1195 गाड़ियों को ही लोकल कमर्शियल गाड़ियों के तौर पर रजिस्टर्ड किया गया है और वर्ष 2025-26 के पहले 2 महीनों में ही रजिस्टर्ड लोकल कमर्शियल गाड़ियों की संख्या 1195 से घटकर मात्र 325 रह गई जिसका सीधा मतलब है कि पानीपत टोल प्लाजा द्वारा पानीपत में रजिस्टर्ड 870 कमर्शियल गाड़ियों की रियायती दर खत्म कर दी गई है और उनसे अब 2 गुना टोल वसूला जा रहा है। इस पूरे मामले में सीए जगदीश धमीजा ने टोल अधिकारीयों से आरटीआई के माध्यम से पानीपत में रजिस्टर्ड सभी गाड़ियों से जिन्हे रियायती दरों का फायदा ना देकर उनसे 2 गुना और 4 गुना टोल वसूला गया है।

आने वाले समय में ऐसे बहुत से खुलासे उनके द्वारा किये जायेंगे

कुल वसूली की राशि की जानकारी मांगी तो टोल अधिकारीयों द्वारा सीधेतौर पर अपना पर्दाफाश होने के डर से ये जानकारी उपलब्ध नहीं होने का हवाला दे दिया। सीए जगदीश धमीजा ने आगे बताया कि पानीपत टोल प्लाजा पर्दे के पीछे से ऐसे बहुत से काम कर रहा है जिसका सीधा असर पानीपत की जनता की जेब पर पड़ता है और वह उन सभी मामलों में जानकारी जुटा रहे है और आने वाले समय में ऐसे बहुत से खुलासे उनके द्वारा किये जायेंगे। Toll Plaza Panipat

सीएम सैनी का बड़ा बयान, बोले- प्रदेश सरकार 7500 पदों पर नौकरी के लिए जल्द जारी करेगी परिणाम, विभिन्न विभागों में ग्रुप-सी के पदों पर आवेदन को लेकर जानें क्या बोले सीएम