India News (इंडिया न्यूज), Ambala Toll Prices Hike : नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले यात्रियों को 1 अप्रैल से अधिक टोल टैक्स अदा करना होगा। जी हां, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अनुसार अंबाला के घग्गर टोल प्लाजा और कैथल-हिसार हाईवे के सैनी माजरा टोल प्लाजा पर टोल दरों में 5 से 25 रुपए तक की वृद्धि की गई है। अब टोल से गुजरने वालों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।

हिसार एयरपोर्ट से उड़ान सेवाओं की ट्रायल लैंडिंग सफल, 72 सीटर विमान का ऐेसे किया स्वागत, 14 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

घग्गर टोल प्लाजा की नई दरें

  • कार: एक तरफा यात्रा 125, वापसी 185

  • मिनी बस: एक तरफ 200, वापसी 300

  • ट्रक/बस (2 एक्सेल): एक तरफ 415, वापसी 625

गुरुग्राम में आग से चंद मिनटों में 200 झुग्गियां हुई खाक, कोई जानी नुकसान तो नहीं, जुटाई जा रही जानकारी

सैनी माजरा टोल प्लाजा की नई दरें

  • कार: एक तरफा यात्रा 105, दो तरफा 155

  • मिनी बस: एक तरफ 165, दोनों तरफ 250

  • ट्रक/बस (2 एक्सेल): एक तरफ 350, वापसी 525

NHAI अधिकारी सचिन चौधरी ने बताया कि 31 मार्च की रात 12 बजे से नई दरें लागू होंगी। सभी टोल प्लाजा पर नई दरों के बोर्ड लगा दिए गए हैं, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की भ्रांति न हो।

नहीं थम रही हरियाणवी गायक मासूम शर्मा की मूसीबतें, एक बार फिर सुर्खियों में, शो के दौरान दो गुटों की झड़प में युवक का मर्डर