India News (इंडिया न्यूज), Tehsildar Challan : कैथल में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना ढांड के तहसीलदार अचिन को भारी पड़ गया। जी हां, सोमवार को वह गलत साइड से ड्राइविंग करते हुए रेलवे फाटक पार करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और 500 रुपए रुपए का चालान काट दिया। चालान भरने के बाद ही उनकी गाड़ी छोड़ी गई।
Tehsildar Challan : तहसीलदार बोले- लघु सचिवालय जा रहा था
SHO राजकुमार राणा ने बताया कि तहसीलदार अचिन सुबह 10 बजे लघु सचिवालय की ओर जा रहे थे। इस दौरान वह रेलवे फाटक पर रॉन्ग साइड से गाड़ी निकालने लगे, जिसे ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया। तहसीलदार ने अपनी पहचान भी बताई, लेकिन नियमों का पालन करते हुए चालान काटा गया।
रेलवे फाटक पर चला विशेष अभियान
कैथल रेलवे फाटक पर अक्सर लोग ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसे रोकने के लिए सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान कई वाहन चालकों के चालान काटे गए, जिनमें तहसीलदार अचिन भी शामिल थे।
ट्रैफिक SHO की अपील- नियमों का पालन करें
SHO राजकुमार राणा ने कहा, “रॉन्ग साइड ड्राइविंग से हादसों का खतरा अधिक बढ़ जाता है। नियम सबके लिए समान हैं, इसलिए हम सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं। आम जनता से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।” कैथल ट्रैफिक पुलिस प्रभावशाली लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई कर रही है। इससे पहले CID डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज के बेटे का 17 हजार रुपए का चालान काटा गया था, जिससे पुलिस विभाग में भी हलचल मच गई थी।
खुलासा; हरियाणा का सीरियल रेपिस्ट बालेश धनखड़ कोरियन युवतियों को डेट रेप ड्रग देकर बनाता था शिकार