India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Accident : जींद जिले के गांव जलालपुरा में एक डेढ़ साल के मासूम की कार के टायर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बच्चा अपने नाना के घर के बाहर गली में खेल रहा था। जानकारी के अनुसार कैथल के गांव प्यौदा का रहने वाला यूविन अपने नाना जयसिंह के घर कई दिनों से आया हुआ था।

हरियाणा में निकाय चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन, शाम 6 बजे तक का है समय

Jind Accident : गली में खेलते समय आया हादसे की चपेट में

गुरुवार शाम को वह गली में खेल रहा था, तभी पड़ोस में आया एक युवक अपनी गाड़ी मोड़ने के दौरान उसे टक्कर मार बैठा। गाड़ी का टायर मासूम के ऊपर चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोग तुरंत उसे जींद के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद परिवार में गम का माहौल है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर है।

महेंद्रगढ़ में लगी भीषण आग, चपेट में आया 95 एकड़ पशु चारा

फेमस एक्टर राजा बाबू का अस्पताल में निधन, बड़े भाई की मौत से सदमे में जया प्रदा, बोलीं- बहुत दुख…