India News (इंडिया न्यूज), Tragic Accident In Panipat : बिहौली रोड पर स्थित करहंस चौक के नजदीक बुधवार सुबह के समय एक कॉलेज की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार समालखा नगर पालिका कर्मचारी की मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
दूसरी ओर गांव पट्टीकल्याणा सड़क हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसकी आज शिनाख्त रिंकू निवासी पट्टी कल्याणा के रूप में की गई वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार गांव शहर मालपुर निवासी ममता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब 15 साल पहले उसकी शादी संदीप के साथ हुई थी। उसका पति समालखा नगर पालिका में नौकरी करता था। Tragic Accident In Panipat
Tragic Accident In Panipat : कॉलेज की बस ने संदीप की बाइक को सीधी टक्कर मारी
परिवार के दुष्यंत उर्फ लाला निवासी शहर मालपुर ने घर आकर मुझे बताया कि आज सुबह करीब 9:00 बजे संदीप बाइक पर सवार होकर समालखा की तरफ आ रहा था जबकि दुष्यंत भी बाइक पर सवार होकर उसके पीछे-पीछे समालखा की तरफ से घर आ रहा था। Tragic Accident In Panipat
दुष्यंत ने बताया कि मेरा पति संदीप करहंस जौरासी चौक से करीब 10 कदम आगे पहुंचा तो इसी दौरान तेज रफ्तार व लापरवाही से आ रही कॉलेज की बस ने संदीप की बाइक को सीधी टक्कर मारी। हादसे में बाइक सवार संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए समालखा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।
शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया
इस संबंध में जांच कर्मी एवं हैंड कांस्टेबल विनोद ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पानीपत सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि मृतक समालखा नगर पालिका में नौकरी करता था।
दूसरी ओर हल्दाना चौकी पुलिस से जांच कर्मी एवं एएसआई अजय कुमार ने बताया कि गांव पट्टीकल्याणा फ्लाई ओवर पर करीब 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसका पानीपत सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शिनाख्त हेतु शव ग्रह में रखवा दिया था जिसकी आज़ शिनाख्त रिंकू निवासी पट्टीकल्याणा के रूप में की गई जिसका शव परिजनों को सौंप दिया गया। Tragic Accident In Panipat