India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Accident : हरियाणा के जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे पर रात के अंधेरे में अचानक सामने आए आवारा पशु को बचाने के चक्कर में एक ट्रैक्टर पलट गया, जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
Haryana Accident : ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया
जानकारी मुताबिक फतेहाबाद जिले के गांव कुलां का 28 वर्षीय रवि, 23 फरवरी को ट्रैक्टर-ट्रॉली में तूड़ा भरकर बेचने के लिए नोएडा गया था। जब वो वापिस आ रहा था तो बुधवार रात जब वह जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे पर भंभेवा के पास पहुंचा, तभी अचानक सामने एक आवारा पशु आ गया, जिससे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और हाईवे से नीचे गड्ढे में गिरकर पलट गया।
रवि ट्रैक्टर के नीचे दब गया
इस हादसे में रवि ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रवि को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला। रवि की छह साल पहले शादी हुई थी और वह अपनी पत्नी व एक बेटे को पीछे छोड़ गया।
CG Crime: पहले फंसाया प्यार के जाल में फिर ऐंठी मोटी रकम! इससे भी मन नहीं भरा तो की ऐसी हरकत…