करनाल-इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Tragic Road Accident In Gharaunda : करनाल जिले के कोहंड गांव के पास मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे में दो स्कूली छात्रों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो अन्य छात्र जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। चारों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर स्कूल की वर्दी लेकर घर लौट रहे थे, जब एक कार की टक्कर के बाद वे सड़क पर जा गिरे और पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने दो छात्रों को कुचल डाला। Tragic Road Accident In Gharaunda
Tragic Road Accident In Gharaunda : पीछे से आ रहे ट्रक ने दो छात्रों को कुचल दिया
यह हादसा नेशनल हाईवे-44 पर उस समय हुआ, जब चारों छात्र घरौंडा से कोहंड लौट रहे थे। बताया गया है कि बाइक पहले एक कार से टकराई, जिससे संतुलन बिगड़ा और सभी छात्र सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने दो छात्रों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 17 वर्षीय रोहित और 15 वर्षीय प्रियांशु के रूप में हुई है। दोनों कोहंड गांव के निवासी थे। Tragic Road Accident In Gharaunda
दोनों मृतक छात्र स्कूल के पहले दिन घरौंडा से वर्दी लेने गए थे
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत घरौंडा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल मोर्चरी भेजा गया। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। दोनों मृतक छात्र हाल ही में गर्मी की छुट्टियों के बाद खुले स्कूल के पहले दिन घरौंडा से वर्दी लेने गए थे। रोहित 12वीं का छात्र था, जबकि प्रियांशु 10वीं में पढ़ता था। दोनों दोस्त अपने दो अन्य साथियों के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे।
Tragic Road Accident In Gharaunda : पूरे परिवार में कोहराम मच गया
रोहित के पिता अखिलेश ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से बिहार का है और लंबे समय से कोहंड की सैनिक कॉलोनी में रह रहा है। रोहित तीन भाइयों में मंझला था। बेटे की मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजन बार-बार बेसुध हो रहे हैं। घरौंडा पुलिस चौकी के जांच अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बाइक पहले एक वाहन से टकराई थी, जिसके बाद ट्रक ने दो छात्रों को रौंद दिया। मौके से ट्रक और कार चालक फरार हो गए हैं। परिजनों की शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। Tragic Road Accident In Gharaunda
हाईवे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि यहां अक्सर तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। लोगों ने स्कूल के बच्चों और पैदल यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की है। Tragic Road Accident In Gharaunda