India News (इंडिया न्यूज), Train Accident: हरियाणा से एक दर्दनाक हादसा सामने आ रहा है। दरअसल, कालांवाली में रेलवे ट्रैक पर शनिवार सुबह नूनियां पीर की दरगाह के पास एक ऐसा हादसा हुआ है जो आपकी रूह को झंझोर कर रेख देगा। दरअसल यहाँ चलती ट्रेन से एक बच्ची गिर गई जिसके कारण बच्ची की मौत हो गई। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, मृतका की पहचान सृष्टि के रूप में हुई है जो मधेपुरा बिहार की रहने वाली है। जैसे ही इस घटना की सूचना रेलवे पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों को काबू किया। इसके बाद पुलिस ने बच्ची के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के लिए कालांवाली के ही अस्पताल पहुंचा दिया।

  • छोटी सी लापरवाही के कारण हुआ हादसा
  • जांच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड में UCC लागू होते ही लव जिहाद का सनसनीखेज मामला,जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश,आरोपी गिरफ्तार

छोटी सी लापरवाही के कारण हुआ हादसा

घटना के बाद मासूम के पिता ने बताया कि वो मंडी आदमपुर में स्थित काॅटन फैक्टरी में मजदूरी करते हैं। एक महीने के लिए अपने परिवार के साथ बिहार में गए हुए थे। वहीँ वो शनिवार सुबह बठिंडा से मंडी आदमपुर को जाने वाली दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में जा रहे थे। इस दौरान बच्चे आपस में खेल रहे थे और पूरा परिवार सो रहा था। जैसे ही ट्रेन कालांवाली के पास पहुंची तो पास बैठे यात्री ने बच्ची की चिल्लाने की आवाज सुनी। उन्हें बताया कि बच्ची चलती ट्रेन से नीचे गिर गई है। फिर यात्रियों ने 3 किलोमीटर आगे ट्रेन की चेन खींचकर ट्रेन को रुकवाया और बच्ची के पास पहुंचे। लेकिन बच्ची बुरी तरह घायल हो चुकी थी जिसके बाद बच्ची की मौत हो गई।

उत्तराखंड में UCC लागू होते ही लव जिहाद का सनसनीखेज मामला,जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश,आरोपी गिरफ्तार

जांच में जुटी पुलिस

इस दौरान रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी भूप सिंह ने जानकारी दी कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंच गई और हालातों को काबू करके करवाई में जुट गई । पुलिस ने बच्ची के शव को अपने कब्जे में लिया है और परिवारजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वहीँ पुलिस अब मामले जुटी हुई है।

‘हमें जनता ने नहीं बल्कि…’, पूर्व सीएम हुड्डा ने बताई विधानसभा चुनाव में हारने की वजह, अब इन पर डाल दिया सारा जिम्मा