India News (इंडिया न्यूज), Kaithal Roadways Training School : राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार ब्यूरो की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कैथल रोडवेज के ट्रेनिंग स्कूल में कार्यरत ड्राइवर एवं ट्रेनर हाकम सिंह निवासी गांव खरकड़ा को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने एक अंडर ट्रेनिंग चालक से टेस्ट में पास कराने की एवज में तीन हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। Kaithal Roadways Training School
Kaithal Roadways Training School : ट्रेनिंग शुरू किए हुए अभी 15 दिन ही हुए थे
जानकारी मुताबिक शिकायतकर्ता अकुंश निवासी बाता वर्तमान में कैथल रोडवेज के हेवी ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में 45 दिन की ड्राइविंग ट्रेनिंग कर रहा है और उसे ट्रेनिंग शुरू किए हुए अभी 15 दिन ही हुए थे। इस दौरान उसे ट्रेनिंग दे रहे हाकम सिंह नामक ट्रेनर ने उसे यह कहकर डराया कि अगर उसने तीन हजार रुपये नहीं दिए, तो उसे टेस्ट में फेल कर दिया जाएगा। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अकुंश ने राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार ब्यूरो को इसकी शिकायत दी।
टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया
शिकायत मिलते ही इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई और पूरी योजना के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम ने पहले शिकायतकर्ता से आरोपित द्वारा मांगी गई रिश्वत की रकम तय करवाई और फिर निगरानी के तहत रुपये देने की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। जैसे ही आरोपी हाकम सिंह ने तीन हजार रुपये की रिश्वत ली, टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। Kaithal Roadways Training School
पूरे प्रकरण में आरोपी के साथ उसका एक सहयोगी जोरा सिंह भी संलिप्त
उल्लेखनीय है कि आरोपी हाकम सिंह पिछले 23 वर्षों से रोडवेज में बतौर चालक तैनात है। वर्तमान में वह कैथल रोडवेज के कोचिंग स्कूल में हेवी लाइसेंस धारी चालकों को प्रशिक्षण दे रहा है। उसकी जिम्मेदारी प्रशिक्षुओं को ड्राइविंग सिखाने और अंत में टेस्ट लेकर पास या फेल करने की होती है।
वहीं जांच में यह भी सामने आया है कि इस पूरे प्रकरण में आरोपी के साथ उसका एक सहयोगी जोरा सिंह भी संलिप्त है, जो उसी ट्रेनिंग स्कूल में ड्राइविंग ट्रेनर के तौर पर कार्यरत है। जोरा सिंह ने ही शिकायतकर्ता अंकुश और आरोपी हाकम सिंह के बीच तीन हजार रुपये में “सेटिंग” करवाई थी। पुलिस ने बताया कि जोरा सिंह की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है। Kaithal Roadways Training School