India News (इंडिया न्यूज), Trees Keep Falling Suddenly : कस्बा मडलौडा के मेन बाजार में पेड़ों के गिरने का सिलसिला जारी है। मडलौडा के मेन बाजार कवि रोड पर सफेदे के भारी पेड़ों के गिरने से दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सप्ताह पूर्व शाम के समय आई आंधी से सफेदे के भारी पेड़ के बाजार में गिरने से दहशत व डर बना हुआ था।

जिसको लेकर बी.डी.पी.ओ ने पंचायत अफसर नवीन कुमार को भेज कर सर्वे करवाया था, जो रिपोर्ट बना कर जिला उपायुक्त को भेजने का आश्वासन दिया था। सोमवार की रात फिर विवेका अस्पताल के पास मैन बाजार में बिना आंधी के पेड़ का टहना टूट कर गिर पड़ा। देर रात आवाजाही न होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। Trees Keep Falling Suddenly

  • बाजार में सफेदे के पेड़ टूट कर गिरने का सिलसिला जारी
  • डर और दहशत से दुकानदार पलायन करने को मजबूर, जाएं तो जाएं कहां

Trees Keep Falling Suddenly : अब जाएं तो जाएं कहां ?

बाजार के दुकानदारों ने बाजार में गिर रहे पेड़ों को लेकर पहले भी कई बार आगाह किया, परन्तु परिणाम वही ढाक के तीन पात। इस तरह की व्यवस्था को लेकर दुकानदारों ने सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कानून नाम की कोई चीज नहीं है। कोई किसी की नहीं सुन रहा अधिकारी कहते हैं हमारी नहीं चलती, राजनीतिक लोग कुछ और ही कह कर गत सरकारों पर आरोप लगा कर पल्ला झाड़ लेते है। अब जाएं तो जाएं कहां ? Trees Keep Falling Suddenly

प्रकृति कर रही इशारा

मार्किट में इस तरह की घटनाओं को लेकर दहशत बनी हुई है। मार्कीट के बुजुर्ग दुकादारों ने बताया कि सफेदे के पेड़ जो इस तरह गिरने लगे है। इससे प्रतीत होता है प्रकृति बड़े हादसे बारे इशारा कर रही है। बुजुर्गों ने बताया कि हमने इस इशारे से पहले सतर्क हो जाना चाहिए।

Trees Keep Falling Suddenly : पेड़ पुराने होने पर अंदर से कमजोर

पेड़ों के इस तरह टूट कर गिरने बारे बताया कि सफेदे के पेड़ बूढ़े हो चुके है जो अंदर से कमजोर हो गए हैं जो कभी भी गिर कर बड़े हादसे को अंजाम दे सकतें है। इससे पहले इनका निवारण बारे प्रशासन को चेताना बहुत जरूरी है।

पलायन करने को तैयार

पेड़ों के इस प्रकार अचानक गिरने से दुकानदारों में दहशत बनी हुई है, क्योंकि 80 प्रतिशत दुकानों के ऊपर परिवार रह रहे हैं। अब बारिश व आंधी आने का मौसम है। जो कभी भी आंधी व बारिश की वजह से कोई भी बड़ी घटना घटित हो सकती है। इस डर के कारण दुकानदार पलायन करने के बारे सोच रहे है, ताकि परिवार सुरक्षित रह सके। Trees Keep Falling Suddenly

देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर में हरियाणा के ऊर्जा विभाग का अहम योगदान रहना चाहिए, मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को दिए निर्देश