India News (इंडिया न्यूज), Tribute To Vinay Narwal : पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के करनाल सेक्टर-7 स्थित घर पहुंच कर हरियाणा विधान सभा स्पीकर, सांसद कुमारी सैलजा, इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और सुनैना चौटाला रविवार को शोकाकुल परिवार को सांत्वना और शहीद को श्रद्धांजलि दी।
Tribute To Vinay Narwal : सरकार बेहद गंभीर
इस मौके पर विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा परिवार को 50 लाख रुपए और सरकारी नोकरी देने के ऐलान किया गया है। शहीद का सम्मान समाज और राष्ट्रीय में सबसे बड़ा होता है। कभी की इस प्रकार की कोई घटना होती है तो सरकार की जिम्मेदारी बनती है वो शहीद परिवार और पीड़ित परिवार के साथ पूरी तरह से खड़े रहने की। मुख्यमंत्री जी ने जो घोषणा की है, उसी नाते से की है कि सरकार गम्भीर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री, मुख्यमंत्री तक पूरी सरकार बेहद गंभीर है। Tribute To Vinay Narwal
Tribute To Vinay Narwal : जिस प्लानिंग से सब किया आज ये एक चिंता का विषय
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने भी कहा है जो इस घटना को अंजाम देने वाले लोग हैं या जो इसके पीछे है, ऐसी कल्पना भी नहीं कर सकते वो सरकार उन पर जो कार्रवाई करेगी। उन्हें वो भुगतान पड़ेगा। सरकार परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरी तरह से खड़ी हुई है और हमेशा खड़ी रहेगी।
सुरक्षा में चूक के सवाल पर हरविंदर कल्याण ने कहा एक पर्यटन स्थल जहां पर जहां पर ये घटना घटी जो भी एक सिक्योरिटी की व्यवस्था होती है, वो हर जगह की जिस प्रकार की जरूरत होती है, परंतु इस घटना को जो भी अंजाम देने वाले लोग है जिस प्लानिंग से सब किया आज ये एक चिंता का विषय है।
यह केवल एक परिवार की क्षति नहीं बल्कि पूरे देश की क्षति : कुमारी सैलजा
कुमारी सैलजा ने शहीद के परिवार से मिलकर दुख साझा किया। कुमारी सैलजा ने कहा कि यह केवल एक परिवार की क्षति नहीं बल्कि पूरे देश की क्षति है। इस कठिन समय में उनके पूरे परिवार का धैर्य और साहस हम सभी के लिए प्रेरणा है, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और संबल दे। कुमारी सैलजा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार इन आतंकी कायरताओं का समुचित उत्तर देगी।
सरकार कोई भी ठोस कदम उठाएगी, सारे दल उनका सहयोग करेंगे : रामपाल माजरा
इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा विनय नरवाल के घर पर उनके परिजनों के बीच शोक व्यक्त करने पहुंचे। रामपाल माजरा ने कहा इस घटना से पूरा देश स्तम्भ और चिंतित हैं, परंतु जो लोग ये कहते थे 370 हटने के बाद यहां पर अमन शांति आएगी, परंतु वहां पर आतंक आया और सरकार की चूक हुई है। आज पूरे देश के राजनीतिक दल सरकार के साथ है। Tribute To Vinay Narwal
सरकार कोई भी ठोस कदम उठाएगी, सारे दल उनका सहयोग करेंगे। रामलाल माजरा ने कहा हम भी उनके सहयोगी है। राज्य सरकार ने विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने की बात कही है। जिस पर रामपाल माजरा ने कहा ये अच्छी बात इसका हम स्वागत करते हैं। ऐसा फैसला काफी सराहनीय है।
Tribute To Vinay Narwal : मैं भी एक माँ हूं इस बात का बड़ा दुख है मुझे : सुनैना चौटाला
इनेलो की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला भी पीड़ित परिवार के बीच पहुँची। सुनैना चौटाला ने कहा घटना के बाद दुख की कोई भी सीमा नहीं। उनकी माँ की आँखों को देखा मैने। कहते हैं सौ मण खून जलता है, तब एक बच्चा पाला जाता है और ऐसा बेटा जिसके ऊपर देश गौरव कर रहा हो, इस स्थिति में परिवार के सामने आ जाये, अभी मात्र 6 दिन शादी को हुए थे। उनकी पत्नी बहुत सपने सजा के उनके पीछे आई थी, मैं भी एक माँ हूं इस बात का बड़ा दुख है मुझे। ऐसा नही होना चाहिए था। ऐसी स्थिति देखने से पहले एक माँ प्रार्थना करती है भगवान पहले मुझे उठा ले।
हमने पुलवामा कांड से क्या सिख ली ?
सरकार ने परिवार को 50 लाख रुपए और सरकार नौकरी देने की बात कही है। जिस पर सुनैना चौटाला ने कहा मैं सिर्फ एक बात कहना चाहती हूं सरकार विनय को लाकर नहीं दे सकती यही बात अगर सुरक्षा के समय देखी जाती जो बहुत जरूरी था, हमने पुलवामा कांड से क्या सिख ली ?
क्या हमने पुलवामा कांड से ये सिख ली। इतनी संवेदनशील जगह पर कोई भी सुरक्षा नहीं थी, सुरक्षा के ऊपर बहुत बड़ा सवालिया निशान हैं। देश के जितने भी सुरक्षा कर्मी और सैनिक नहीं चाहते थे ऐसा हो, वहाँ पर हजारों आदमी थे, क्या वहां पांच सुरक्षा कर्मी नहीं खड़े करने चाहिए कोई वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं है। Tribute To Vinay Narwal