India News (इंडिया न्यूज), Land Dispute in Bhiwani : हरियाणा के लोहारू में हाईकोर्ट के आदेश पर कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम के सामने दो भाइयों ने आत्मदाह का प्रयास किया। घटना के दौरान दोनों ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। इतना ही नहीं कुछ ही पलों में आग लगा ली, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों भाई आग की लपटों में घिरे नजर आ रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों और महिलाओं ने आग बुझाई, जिसके बाद पुलिस उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल लेकर पहुंची। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
हिसार में बस कुछ पल और, टोल प्लाजा से गुजरना होगा महंगा, 31 मार्च रात से नई दरें लागू