India News (इंडिया न्यूज), Land Dispute in Bhiwani : हरियाणा के लोहारू में हाईकोर्ट के आदेश पर कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम के सामने दो भाइयों ने आत्मदाह का प्रयास किया। घटना के दौरान दोनों ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। इतना ही नहीं कुछ ही पलों में आग लगा ली, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए।

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों भाई आग की लपटों में घिरे नजर आ रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों और महिलाओं ने आग बुझाई, जिसके बाद पुलिस उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल लेकर पहुंची। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

हिसार में बस कुछ पल और, टोल प्लाजा से गुजरना होगा महंगा, 31 मार्च रात से नई दरें लागू

Land Dispute in Bhiwani : 20 साल से चल रहा ज़मीन विवाद

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि यह विवाद लोहारू स्टेडियम से सटी 7 एकड़ ज़मीन को लेकर चल रहा है। हाईकोर्ट ने एक पक्ष के हक में फैसला सुनाया, जिसके बाद पुलिसबल और प्रशासनिक टीम सोमवार को कब्जा छुड़वाने पहुंची। नायब तहसीलदार और ड्यूटी मजिस्ट्रेट शेखर नरवाल की अगुवाई में कब्जा हटाने की कार्रवाई हो रही थी।

कैसे हुआ आत्मदाह का प्रयास?

  • प्रशासन की टीम के पहुंचते ही कब्जाधारी पक्ष विरोध में उतर आया। विरोध कर रहे सतबीर और अशोक नामक दो भाइयों ने इस दौरान बहस के बाद कुछ ही पलों में पेट्रोल डालकर आग लगा ली। एक भाई पास की पानी की ओधी (टंकी) में कूद गया, जबकि दूसरे की आग महिलाओं और स्थानीय लोगों ने बुझाई।घटना के बाद पुलिस ने दोनों भाइयों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

कब्जाधारी पक्ष ने लगाया प्रशासन पर मनमानी का आरोप

कब्जाधारी पक्ष के धर्मबीर नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि प्रशासन बिना किसी नोटिस के कब्जा हटाने पहुंच गया। उन्होंने कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होनी थी, लेकिन उससे पहले ही प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी जोकि बिल्कुल ही गलत है।

मोरनी की पहाड़ियों में घूम कर वापस लौट रहे परिवार की गाड़ी के साथ हुआ बड़ा हादसा, स्टीयरिंग लॉक होने से अनियंत्रित हुई गाड़ी, 6 लोग घायल

SDM ये बोले

SDM मनोज दलाल ने कहा कि कोर्ट के आदेशों के तहत ही कब्जा हटाने की प्रक्रिया की जा रही थी। उन्होंने कहा,”हमारी टीम जैसे ही वहां पहुंची, दो लोगों ने आत्मदाह का प्रयास किया। उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होगा और कानून के दायरे में ही काम होगा।”

शादी के चलते प्रशासन ने रोकी कार्रवाई

  • कब्जाधारी पक्ष ने बताया कि 7 अप्रैल को उनके परिवार में शादी है, इसलिए प्रशासन ने आश्वासन दिया कि शादी तक कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। प्रशासन ने दोनों पक्षों को बातचीत से समाधान निकालने की सलाह दी है। घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

हिसार में अमित शाह बोले- सभी को राम-राम, हरियाणा वाले धाकड़, महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का किया अनावरण