India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : सीआईए वन पुलिस टीम ने रोहतक पानीपत बाईपास पर सिवाह के नजदीक नाकाबंदी कर टेंपो सवार दो नशा तस्करों को 7.36 ग्राम स्मैक नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया। आरोपियो की पहचान दीपक निवासी डाहर व सुनील निवासी आजाद नगर के रूप में हुई। सीआईए प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि सोमवार को उनकी एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सिवाह बस अड्डा के पास मौजूद थी।
Panipat News : नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी
तभी टीम को गुप्त सूचना मिली कि दीपक निवासी डाहर व सुनील निवासी आजाद नगर नशीला पदार्थ लेकर डाहर टोल टैक्स की ओर से एक दिल्ली नंबर टेंपो (छोटा हाथी) में सवार होकर जीटी रोड सिवाह की तरफ आ रहे हैं। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने पानीपत रोहतक बाईपास पर सिवाह गांव के नजदीक फौजी ढ़ाबा के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात डाहर टोल टैक्स की ओर से एक टेंपो आता दिखाई दिया।
तलाशी ली तो टेंपो के डैशबोर्ड में पारदर्शी पन्नी से स्मैक नशीला पदार्थ बरामद हुआ
पुलिस टीम ने दूर से ही चालक को इशारा कर टेंपो को नाका पर रुकवाया। टेंपो में बैठे दोनों यूवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान दीपक पुत्र रामेहर निवासी डाहर व सुनील पुत्र सोहनलाल निवासी आजाद नगर के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट ईटीओ डॉ. अजय कुमार की मौजूदगी में तलाशी ली तो टेंपो के डैशबोर्ड में पारदर्शी पन्नी से स्मैक नशीला पदार्थ बरामद हुआ। बरामद स्मैक का वजन करने पर 7.36 ग्राम पाया गया।
दोनों नशा करने के आदी
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह दोनों नशा करने के आदी है। अपनी नशे की लत पूरी करने व शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए करीब एक सप्ताह पहले बरेली में मिले चीमा नाम के एक युवक से 10 ग्राम स्मैक कम कीमत पर खरीद कर लाए थे। जिसमें से कुछ स्मैक दोनों आरोपियों ने नशा करने में खर्च कर दी। पुलिस ने बरामद स्मैक कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ के बाद मंगलवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।