प्रवीण वालिया-करनाल, India News (इंडिया न्यूज), Two Drug Smugglers Arrested : प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार के अभियान को साकार करने में हरियाणा एनसीबी लगातार सफलताएं पा रही है। इसी कड़ी में सफलता प्राप्त करते हुए ब्यूरो की करनाल यूनिट ने जिले के रामनगर थाना एरिया में शिव कॉलोनी में एक मकान से अवैध नशीले पदार्थ के कारोबार में लिप्त दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। विदित है कि ब्यूरो प्रमुख/महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पूरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। Two Drug Smugglers Arrested
Two Drug Smugglers Arrested : गुप्त सूचना मिली कि दो नशा तस्कर अपने मकान से अवैध नशीले पदार्थ की करने वाले है तस्करी
विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी करनाल यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में उप निरीक्षक विनोद कुमार अपनी टीम के साथ थाना रामनगर के एरिया में विश्वकर्मा चौक के पास मौजूद था, तभी गुप्त सूचना मिली कि दो नशा तस्कर शिव कॉलोनी, करनाल में बने अपने मकान से अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले है।
त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को काबू कर लिया
अगर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही की जाए तो आरोपियों को अवैध नशीले पदार्थ सहित काबू किया जा सकता है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने शिव कॉलोनी में मुखबिर द्वारा बताए मकान से आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान सन्नी गुलाटी पुत्र गोपालदास गुलाटी निवासी शिव कालोनी और इनके किरायेदार अनिल पुत्र मामचंद के रूप मे हुई।
अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा
आरोपियों के मकान की तलाशी ली गई तो एक कमरे मे बेड के गद्दे के नीचे से 22.5 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन और 2390 रुपए ड़्रग मनी बरामद हुई। अतिरिक्त जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया की आरोपी पर थाना रामनगर, जिला करनाल मे एन.डी.पी.एस. अधिनियम की विभिन्न धाराओं में माध्यमिक मात्रा का मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के सामने पेश करके आगामी कार्यवाही की जाएगी और नशे के व्यापार में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। Two Drug Smugglers Arrested