India News (इंडिया न्यूज), Jagjit Singh Dallewal: लंबे समय से किसान आंदोलन ने देशभर में बवाल मचाया हुआ था। लगातार किसान अपनी मांगों को लेकर सीमाओं पर डटे हुए थे। जहाँ किसान आंदोलन का अंत प्रशासन नहीं कर पाया वहीँ डल्लेवाल के एक फैसले ने इस आंदोलन का अंत कर डाला। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 130 दिन के बाद अपना अनशन तोड़ दिया है। वहीँ इनके अनशन तोड़ने में कोई और नहीं बल्कि PM मोदी के कुछ खास लोगों ने अहम किरदार अदा किया है।
- मोदी सरकार का मिशन हुआ सफल
- इन मंत्रियों ने निभाया अहम किरदार
मोदी सरकार का मिशन हुआ सफल
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें, डल्लेवाल ने MSP को लीगल गारंटी देने समेत अन्य मांगों को लेकर 26 नवंबर 2024 को अनशन शुरू किया था। इतना ही नहीं उन्हने इतना बड़ा अनशन किया कि उनका ये अनशन सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था। वहीँ शीर्ष अदालत ने पंजाब सरकार को सख्त निर्देश दिया था कि डल्लेवाल के हेल्थ का पूरी तरह से ख्याल रखा जाए। वहीँ दूसरी ओर, केंद्र की मोदी सरकार ने डल्लेवाल के अनशन को खत्म करवाने के लिए दो केंद्रीय मंत्रियों को काम पर लगाया था। वहीँ मोदी सरकार का मिशन कामयाब रहा। ऐसा इसलिए क्यूंकि मोदी सरकार के इन दोनों दूतों ने डल्लेवाल को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और सफलता भी हासिल की। जैसे ही डल्लेवाल का अनशन खत्म हुआ वहीँ दूसरी तरफ किसानों की चिंता बढ़ गई। अब सवाल खड़ा होने लगा है कि किसान आंदोलन का क्या होगा?
इन मंत्रियों ने निभाया अहम किरदार
अनशन न तोड़ने पर अड़े किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू लगातार मना रहे थे। उन्होंने डल्लेवाल से अनशन तोड़ने की अपील की थी। इसके बाद आखिरकार डल्लेवाल ने 130 दिन बाद रविवार 6 अप्रैल 2025 को अनशन तोड़ने का ऐलान किया। यह घटनाक्रम पंजाब पुलिस द्वारा आंदोलनकारी किसानों पर कार्रवाई करने के एक पखवाड़े से अधिक समय बाद सामने आया है। पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटा दिया। पुलिस ने उन अस्थायी ढांचों को भी हटा दिया, जहां विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था।
किस मूलांक की खुलेगी किस्मत की तिजोरी, जाने किन जातकों को रहेगा टेंशन? पढ़िए सोमवार का भविष्यफल!