• पुलिस ने किया मामला दर्ज, आगे की जांच जारी

India News(इंडिया न्यूज़), Bribe on kGP Expressway : पलवल में कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे पर रात के समय अवैध वसूली करने वाले दो पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित पुलिसकर्मियों की निजी कार से हजारों की नकदी बरामद हुई है। डीएसपी नरेंद्र खटाना के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर चांदहट थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Bribe on kGP Expressway : भारी वाहनों से वसूलते थे इतनी राशि

आपको बता दें कि पुलिस विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि केजीपी एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों से लगातार काफी समय से अवैध वसूली की जा रही है। पीसीआर पर तैनात ईएएसआई लखीराम और चालक सिपाही अमित बड़े ट्रकों और अन्य भारी वाहनों से 100 रुपए से 500 रुपए तक वसूलते थे।

अंबाला के इस गांव में सरपंच को आखिर किस मामले में किया गिरफ्तार, आप रह जाएंगे हैरान

रंगे हाथों पकड़े गए पुलिसकर्मी

डीएसपी नरेंद्र खटाना के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार को सुबह एक तूड़ी से भरे ट्रक के चालक से 200 रुपये रिश्वत लेते हुए दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद दोनों की निजी कारों की तलाशी ली गई, जिसमें ईएएसआई लखीराम की कार से 8,000 और अमित की कार से 31,000 रुपए की राशि बरामद हुई।

… एक नहीं, दो नहीं, आरोपी ने मासूम बच्ची पर किए 10 से 15 बार तेजधार हथियार से वार, गंभीर

रात को चलता है अवैध वसूली का खेल

केजीपी और केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेसवे पर रात के अंधेरे में वाहनों से अवैध वसूली का खेल जोरों पर चलता है। पुलिसकर्मी 200 से 1000 रुपये तक वसूलते हैं, खासकर भारी वाहनों से। इस गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को डीएसपी की टीम ने छापा मारकर कार्रवाई की। फिलहाल गिरफ्तार दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

हार के बाद BJP लेगी इस तरह Congress की चुटकी, बजट पेश के दौरान बांटेगी जलेबियां, इस मशहूर हलवाई को किया इन्वाइट