India News (इंडिया न्यूज), Two Youths From Haryana Burnt Alive In California : अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक सड़क हादसे में हरियाणा के दो युवकों को दर्दनाक मौत है, जिनमें एक युवक कैथल जिले का है और दूसरा युवक करनाल जिले का है। बताया जा रहा है हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों युवक काम खत्म करके अपनी जगुआर कार से घर जा रहे थे। कार की रफ्तार तेज थी, जो बेकाबू होकर पलट गई। फिर पलटी खाते हुए सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई और उसके बाद कार में आग लग गई, जिसमें दोनों दोस्तों की जिन्दा जलने से मौत हो गई।
Two Youths From Haryana Burnt Alive In California : दोनों दोस्त अपनी जमीनें बेचकर अमेरिका गए थे
मृतकों में पूंडरी हलके के गांव सिरसल का रोमी और करनाल जिले के कोयर गांव का विशाल शामिल हैं। दोनों दोस्त अपनी जमीनें बेचकर अमेरिका गए थे और दोनों ही युवक वहां पर ट्रक चलाते थे। अमेरिका में हुए इस घटनाक्रम पर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि बेरोजगारी की बीमारी के चलते हैं ये लोग विदेश गए थे जहाँ एक हादसे में इन दोनों की मौत हो गई। वहीं युवकों की मौत की खबर से दोनों ही गांवों में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। Two Youths From Haryana Burnt Alive In California