India News (इंडिया न्यूज),Bhupinder Hooda: भाजपा नेता और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई भाजपा नेता पंकज कापड़ो के निवास पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साध साथ ही बीरेंद्र सिंह पर भी बिना पर्ची-बिना खर्ची की पोल खोलने वाले बयान पर बीरेंद्र सिंह से सबूत मांगे। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ भी की। हिसार एयरपोर्ट शुभारंभ पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सीएम नायब सिंह सैनी की तारीफ को झूठा बताने पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को खुद उनकी पार्टी के लोग सीरियस नहीं लेते है। भूपेंद्र हुड्डा का राजनीति जीवन खत्म हो चुका है। भविष्य भाजपा का है। जिस तरह से काम चाहे वो हरियाणा में हो या देश में भाजपा कर रही है।

  • कांग्रेस को घेरा
  • हुड्डा को बोलै भू-माफिया

Jain monks: नीमच में जैन मुनियों पर हुआ जानलेवा हमला, जैन समाज का खौला खून…छह हमलावर को किया गया गिरफ्तार सिंगोली हुआ बंद

कांग्रेस को घेरा

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, आने वाले समय में पीढिय़ों तक इसका लाभ मिलेगा विशेष तौर पर हिसार में पीएम नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट का शुभारंभ किया। आने वाले समय में रोजगार बढ़ेंगे, हिसार के आस-पास उद्योग लगेंगे। हमारी सोच विकास की है। भूपेंद्र हुड्डा की सोच हमेशा भ्रष्टाचार, भू-माफिया की रही है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के अच्छे काम गिनाते हुए कांग्रेस की जबरदस्त आलोचना की।

हुड्डा को बोलै भू-माफिया

बीरेंद्र सिंह द्वारा बिना पर्ची-बिना पर्ची के भाजपा के दावों की पोल खोलने के बयान पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि बीरेंद्र सिंह इस तरह का बयान अगर दे रहे है तो वो बिल्कुल गलत है। वो इस बात को साबित करें। बयान देना अगल होता है साबित करें। मैंने दावे से कहा कि भूपेंद्र हुड्डा भू-माफिया है उन लोगों के खिलाफ संगीन मुकदमें चल रहे है भ्रष्टाचार के।

साड़ी बांटने के दौरान RJD विधायक ने महिलाओं संग किया जानवरों जैसा सुलूक, एक दूसरे पर जा गिरी औरतें, Video देख शर्म से हो जाएंगे पानी-पानी