India News (इंडिया न्यूज), Uchana News: हरियाणा के लोगों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है, दरअसल हरियाणा को विकसित बनाने के लिए सरकार कई बड़े कदम उठा रही है। इसी के चलते हरियाणा सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। वहीं उचाना में अब शॉम्पिक कॉम्प्लेक्स बनने जा रहा है। शहर में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने के साथ-साथ शहर में पार्क, खेल स्टेडियम निर्माण की मांग भी पूरी हो सकती है।
- बजट चर्चा के दौरान लिया गया फैसला
- उचाना का होगा विकास
बजट चर्चा के दौरान लिया गया फैसला
नगर पालिका उचाना की वार्षिक मीटिंग बजट 2025-26 को लेकर हुई बैठक के बाद साधारण मीटिंग भी हुई। शहर में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने के साथ-साथ शहर में पार्क, खेल स्टेडियम निर्माण की मांग भी पूरी हो सकती है। पत्रकार वार्ता में नगर पालिका प्रधान विकास काला ने बताया कि 2025-26 का बजट 12 करोड़ 22 लाख 16 हजार 525 रुपए का है। अनुमानित जो खर्च नगर पालिका का है वो 11 करोड़ 74 लाख 82 हजार रुपए है। वार्षिक बैठक थी जिसमें पार्षदों ने हिस्सा लिया। उचाना को साफ सुथरा बनाने के लिए सफाई की मांग रखी गई है। जो गलियां है उसके निर्माण की मांग भी की है।
उचाना का होगा विकास
उचाना में शॉपिंग काम्प्लेक्स बने इसको लेकर जमीन की तलाश की जा रही है। स्पोर्टस काम्प्लेक्स उचाना में बने उसको लेकर जो उचाना कलां में राजकीय स्कूल एवं तालाब के बीच जो जगह खाली है वहां पर मिनी स्टेडियम बनाने की तैयारी की जा रही है। शहर में पार्क बनाने के लिए भी सरकार ने अनुमति लेंगे कि जमीन खरीद कर नगर पालिका शहर में पार्क बनाया जाएगा। पार्क को लेकर बजट नहीं है जमीन खरीदने के लिए नगर पालिका के पास खुद की जमीन भी नहीं है। नगर पालिका या तो जमीन खरीदे या किसी विभाग से खरीदे। शहर में पार्क बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। लड़के, लड़कियों के लिए लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जा रहा है जो जल्द शुरू हो जाएगी। ऑडोटोरियम है जिसका प्रोपोजल चला हुआ है वो भी जल्द ही शुरू करवाया जाएगा। गलियों, स्वागत द्वार के जो काम है वो निरंतर चल रहे है। उचाना में बिना भेदभाव के विकास कार्य चल रहे है।
यूपी के इस मौलाना ने अबू आजमी का किया समर्थन, औरंगजेब पर जो कहा सुन हिन्दुओं का खून खौल जाएगा