India News (इंडिया न्यूज), Udaybhan On Operation Sindoor : हरियाणा के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना ने आतंकियों को और पाकिस्तान को बेहतरीन जवाब दिया है। हमारी सेना की जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। आज पूरा देश सेना के शौर्य और पराक्रम के आगे नतमस्तक है।

वहीं प्रधानमंत्री के संबोधन पर उदयभान ने कहा कि जिस तरीके से यह सीजफायर हुआ है यह लड़ाई खत्म हुई ही नहीं यह संघर्ष विराम हुआ है। अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में बैठकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहते हैं कि हमने हमने यह संघर्ष विराम कराया है। Udaybhan On Operation Sindoor

  • सेना ने आतंकियों को और पाकिस्तान को बेहतरीन जवाब दिया, आज पूरा देश से सेना के शौर्य के आगे नतमस्तक

Udaybhan On Operation Sindoor : अमेरिका को कैसे देश का दादा बना लिया गया

जब यह संघर्ष चल रहा था तो पाकिस्तान की सेना घिर चुकी थी और हमारी सेना हावी थी तो ऐसे में सीजफायर होना समझ नहीं आ रहा। उदय भान ने कहा कि अमेरिका को कैसे देश का दादा बना लिया गया, जिस तरीके से अमेरिका बयान दे रहा है ऐसे में प्रधानमंत्री को स्पष्टीकरण देना चाहिए था।

प्रधानमंत्री द्वारा तुरंत अमेरिका को चेतावनी दी जानी चाहिए थी, लेकिन अमेरिका को चेतावनी देना हमारे प्रधानमंत्री के बस में नहीं। अमेरिका के राष्ट्रपति के आगे सरेंडर किया हुआ है। भारत सरकार को कहना चाहिए था कि किसी दूसरे देश को दखलअंदाजी का कोई अधिकार नहीं है। किसी दूसरे देश को हम दोनों देशों के बीच दखल नहीं देना चाहिए

Udaybhan On Operation Sindoor : सैलानियों की सुरक्षा के लिए एक डंडे वाला सुरक्षाकर्मी भी नहीं था

वहीं तिरंगा यात्रा पर उन्होंने कहा कि भाजपा हर चीज का राजनीतिक फायदा लेने का सोचती है। पुलवामा का आज तक सच नहीं बताया, लेकिन पुलवामा शहीदों के फोटो लगाकर वोट मांगे थे। पहलगाम के दोषियों को अभी तक नहीं पकड़ पाए। पहलगाम में जो चूक हुई उसके जिम्मेदारी अभी तक तय नहीं हुई।

पहलगाम में जहां सैलानियों की हत्या हुई वहां हजारों सैलानियों की सुरक्षा के लिए एक डंडे वाला सुरक्षाकर्मी भी नहीं था, यह किसकी लापरवाही थी ? भाजपा अभी भी तिरंगा यात्रा के नाम पर राजनीति कर रही है। जिस तिरंगा को भाजपा वाले अपशगुन कहते थे, अब उस तिरंगा को मानने लगे। जिस संविधान के खिलाफ बोलते थे अब उस संविधान को माथे से लगाने लगे। Udaybhan On Operation Sindoor

बात ‘हजम’ नहीं हो रही तो…सबके सामने ‘उल्टी’ करने के बजाए ‘बाथरूम’ में जाकर करे’, मंत्री अनिल विज ने सांसद संजय राउत को आखिर क्यों दी ये सलाह, पढ़ें पूरी ख़बर