प्रवीण वालिया, करनाल India News (इंडिया न्यूज), Manohar Lal : केंद्रीय बिजली, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री  मनोहर लाल करनाल पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल, 2025 को हरियाणा आ रहे हैं और प्रदेश के अनेक बड़े प्रोजेक्ट की सौगात देंगे। Manohar Lal

‘गांव चलो अभियान’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे रामगढ़ पहुंचे सीएम सैनी, मंदिर में पूजा अर्चना कर झाड़ू भी लगाया

Manohar Lal : उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार और यमुनानगर आ रहे हैं। हिसार में वह पहले हिसार एयरपोर्ट की सौगात प्रदेशवासियों को देंगे। वहां से पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए रवाना होगी। इसके अतिरिक्त भी जो फ्लाइट वहां से रवाना होनी है, उनकी रूपरेखा बनाई जा रही है।

सांसद जेपी के बयान सुनीता दुग्गल का पलटवार, बोली – हम तो इन्तजार कर रहे हैं ‘इस्तीफे’ का, विपक्ष को दे डाली ये नसीहत

हिसार का एयरपोर्ट हरियाणा का पहला अपना एयरपोर्ट होगा। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल प्लॉट का शिलान्यास होने जा रहा है। पहले से 600 मेगावाट के प्लॉट वहां लगे हुए हैं। नया प्लॉट 800 मेगावाट का लगेगा। इससे प्रदेश की बिजली सप्लाई और अच्छी होगी। Manohar Lal

साइक्लोथॉन-2.0 :16 अप्रैल को पहुंचेगी पानीपत और 17 अप्रैल को करनाल के लिए होगी रवाना, नशा मुक्ति अभियान में आहुति डालने वाली पंचायतें करेंगी विचार सांझे