India News (इंडिया न्यूज़), Union Minister Manohar Lal : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करनाल में प्रेसवार्ता की और तमाम स्थानीय मुद्दों को लेकर अपनी राय रखी। उनके साथ बीजेपी के पार्षद पद के उम्मीदवार और बीजेपी मेयर उम्मीदवार रेणु बाला गुप्ता मौजूद थी। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम पराली प्रबंधन को लेकर भी काम कर रहे हैं, कि किस तरह से पॉल्यूशन का एक विकल्प निकल जाए। मनोहर लाल ने कहा स्मार्ट पार्किंग स्थान बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो ऐसे इलाके हैं जहां पानी अभी भी भरता है उस समस्या का हल निकाला जाएगा और बरसाती पानी जहां जाए इकट्ठा होता है उस स्थिति को ठीक किया जाएगा।

Union Minister Manohar Lal : अनअप्रूव्ड कॉलोनी को अप्रूव्ड किया जाएगा

उन्होंने कहा कि अनअप्रूव्ड कॉलोनी को अप्रूव्ड किया जाएगा, ताकि वहां भी जो है जो कमियां है, परेशानियां है, उन कमियों को दूर किया जाए। करनाल के में आवारा पशुओं की समस्या, जो पूरी हरियाणा में भी है उस समस्या का हल निकाला जाएगा। साथ ही साथ ही वेंडर्स जो सड़क पर रेहड़ी लगाकरर अपना गुजारा कर रहे हैं उनके लिए कोई ना कोई स्थान बनाए जाएंगे  और अतिक्रमण की समस्या का हल निकाला जाएगा और कोई ना कोई व्यवस्था बनाई जाएगी, ताकि जनता को भी जो है परेशानी ना हो। हम दुकानों के लोगों से भी निवेदन करेंगे कि आप इसको ठीक करें और इसे आगे ना बढ़ाए।

जो भी नगर निगम को लेकर विषय आते हैं उन सब को हम पूरा करेंगे

उन्होंने कहा कि जो भी नगर निगम को लेकर विषय आते हैं उन सब को हम पूरा करेंगे। शहर को साफ सुथरा बनाएंगे। कहीं भी पानी खड़ा ना हो, इस समस्या का हम पक्का हल निकालेंगे। उन्होंने कहा कि करनाल में जहां भी आवश्यकता है जहां जरूरत है वहां पर शहर को सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन स्थानों पर जहां पर जरूरत है और पुलिस को भी इससे जो है काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारे पार्षद और मेयर को अच्छे मतों के साथ करनाल की जनता जिताएगी और रेनू बाला गुप्ता पहले भी मेयर रह चुकी हैं और इस बार फिर से जो है जनता कमल का फूल करनाल में खिलाएगी।

ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा

उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में जिस तरह का उत्साह देखने को मिला उसे साफ है कि बीजेपी की जीत हो रही है। उन्होंने कहा कि आज लोगों में विश्वास और उत्साह है। वही करनाल के शहर के बीच में बन रहे फ्लावर को लेकर कहा कि इससे व्यापारी दुकानदार और जनता को ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा। मनोहर लाल खट्टर ने एक जगह का उदाहरण देते हुए समझाया कि आखिर इस फ्लाईओवर की जरूरत क्यों है। आज उनको लगता है हमारा व्यापार बंद हो जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा। इस फ्लाईओवर से काफी फायदा होगा। थोड़े दिन परेशानी जरूर होगी, लेकिन जब बन जाएगा जो सुख होगा वह अच्छा होगा।

जो फैसला किया है वह फैसला अच्छा है

हमारा जो एयरपोर्ट का विस्तार है उसके लिए कार्य चल रहा है। रैपिड मेट्रो को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी कॉस्ट को लेकर नई टेक्नोलॉजी आई थी जिस पर चर्चा चल रही है। जब उनसे पूछा गया कि एक राज्यसभा की सीट खाली हुई है उसमें अरविंद केजरीवाल जा सकते हैं तो उनका कहना था कि वो पंजाब जाकर देखेंगे। वहीं 1984 के दंगों के आरोपी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा देने के फैसले को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से बड़ा कुछ नहीं है। उन्होंने जो फैसला किया है वह फैसला अच्छा है। उन्होंने कहा कि बहुत घिनौना काम 1984 में हुआ है।

अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतियों पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का बयान, कहा – ‘वहां के देश का जो कानून है वो उस पर काम करेगा’

सोनीपत के आप नेता ने जताई अपनी गिरफ्तारी की आशंका, कहा- सीएम सैनी से सवाल पूछना पड़ा भारी, आ रहे धमकी भरे फोन