India News (इंडिया न्यूज), Union Minister Manohar Lal : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय ऊर्जा व शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पानीपत थर्मल पावर स्टेशन के फील्ड हॉस्टल में मडलौडा के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

केंद्रीय मंत्री का हरियाणा के पंचायत व खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, पूर्व सांसद संजय भाटिया, जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा थर्मल पावर स्टेशन के डायरेक्टर व चीफ दिलबागी ने स्वागत किया। बता दें कि कार्यकर्ताओं से केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कार्यकर्ताओं से लगभग 45 मिनट तक गुप्त चर्चा की गई।

पानीपत में Feel होंगी ‘अयोध्या की हनुमानगढ़ी’ वाली Vibes, ऐतिहासिक किले से निकलेगी शोभायात्रा, 101 स्थान पर होगा ’51 फीट हनुमत ध्वज’ का अभिनंदन

Union Minister Manohar Lal : कानून से सर्व समाज को फायदा होगा

मीटिंग के उपरांत केंद्रीय मंत्री ने मीडिया को बताया मीटिंग का मुख्य उद्देश्य गांव के विकास को लेकर चर्चा की गई है ताकि गांव का सही विकास हो सके। वक्फ कानून पर सीधा जवाब देते हुए कहा कि कानून से सर्व समाज को फायदा होगा। थर्मल पावर स्टेशन में और यूनिट लगाने बारे कहा कि जैसी जरूरत होगी लगाई जा सकती है अभी कोई निर्णय नहीं है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री थर्मल पावर स्टेशन के चीफ अमित दिलबागी, मुख्य इंजीनियर डी एन सिंह व अन्य अधिकारी राखी हेड पर गए।

निजी स्कूलों की मनमानी पर बोलीं सैलजा -अभिभावकों को दोनों हाथों से लूट रहे निजी स्कूल, कमीशन के खेल में पिस रहा अभिभावक

Union Minister Manohar Lal : केंद्रीय मंत्री ने राखी हैड बारे चर्चा की

जहां पर केंद्रीय मंत्री ने राखी हैड बारे चर्चा की। यह बैठक क्षेत्रीय विकास एवं जनकल्याण से जुड़े विषयों पर चर्चा हेतु महत्वपूर्ण रही। अंत्योदय के सिद्धांत का पालन करते हुए गांव के गरीब आदमी की आमदनी कैसे बढ़ाई जाए, इस बारे विचार विमर्श हुआ। बैठक में मडलौडा मंडी के व्यापारी श्याम लाल, अनाज मंडी के प्रधान दीपक गर्ग, डॉ हरिओम, आजाद आर्य, सत्यवान देसवाल आदि मौजूद रहे।  Union Minister Manohar Lal

जींद में पति ने पत्नी के सिर पर चटनी कूटने वाली कुण्डी से वार कर उतारा मौत के घाट, दीवार पर लिखे ‘दो नाम..और लिखा अब इनकी बारी’