India News (इंडिया न्यूज), Union Minister Manohar Lal : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल सोमवार को करनाल पहुंचे इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए राहुल गांधी पर जमकर जुबानी हमले किये। राहुल गांधी ने हाल ही में तीन घोड़ों की भी बात की थी, इस सवाल पर मनोहर लाल कहा कि जिस व्यक्ति को घोड़ों की पहचान ही नहीं है, कैसे घोड़े होते हैं और घोड़ों का क्या महत्व होता है, उस प्रकार के घोड़ों को लेकर वो जो तुच्छ बोलने लग गए हैं, जो लोग अपने घर में ही कार्यकर्ताओं को गालियां देते हैं, वो लोग बाहर समाज के लोगों को क्या प्रेरणा देंगे। Union Minister Manohar Lal
Union Minister Manohar Lal : हमें एडवाइजर रख लें, हम पार्टी खड़े करवा देंगे
कांग्रेस ने संगठन को खड़ा करने को लेकर जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया है, इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मनोहर लाल ने कहा कि इस बारे में कुछ नहीं कह सकता है ये उनकी पार्टी का मत है, अभियान तेज भले ही कर दिया हो पर रिजल्ट क्या निकलेगा ये तो बाद में ही पता चलेगा।
मनोहर लाल ने तंज कसते हुए कहा – नाच ना जाने आंगन टेढ़ा, काम तो करना आता नहीं, पार्टियां कैसे चलाई जाती हैं, चुनाव कैसे लड़े जाते है, अपने साथ लोगों को कैसे जोड़ा जाता है, ऐसे कोई कार्यक्रम उनके पास नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं भी चाहता हूं कि किसी तरह से उनकी पार्टी खड़ी हो जाए। मैंने पीछे भी कहा था कि अगर उनकी पार्टी खड़ी नहीं हो रही तो हमें एडवाइजर रख लें, हम पार्टी खड़े करवा देंगे। Union Minister Manohar Lal