प्रवीण वालिया-करनाल, India News (इंडिया न्यूज), Union Minister Manohar Lal : केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि खेल में कभी राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि राजनैतिक लोगों को राजनीति भी खेल की भावना से करनी चाहिए। तभी समाज व देश का भला होता है। मंत्री मनोहर लाल रविवार देर सांय कर्ण स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता 2025 के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। समापन कार्यक्रम में पहुंचने पर मनोहर लाल का फूल मालाओं व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया तथा बैज/कैप से मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का भी अभिनंदन किया गया। Union Minister Manohar Lal

Union Minister Manohar Lal : जिम्नास्टिक वर्ल्ड एकेडमी के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी

इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व जिम्नास्टिक वर्ल्ड एकेडमी के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के सामने कबड्डी महिला वर्ग का फाइनल मैच पानीपत के गांव आटा और करनाल के गांव मोर माजरा गुरुकुल की टीम के बीच हुआ।

मनोहर लाल ने मैदान में जाकर दोनों टीमों के खिलाडिय़ों का परिचय लिया और उन्हें विजय होने की शुभकामनाएं दी। इस मैच में मोर माजरा गुरूकुल की टीम विजय रही। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 5 से 11 मई तक किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में महिला तथा पुरूष खिलाडिय़ों के कबड्डी व खो-खो के खेल शामिल किए गए।

Union Minister Manohar Lal : पहले स्थान पर रहने वाली टीमों को 51-51 हजार रुपये देकर सम्मानित किया

दोनों जिलों से उक्त खेलों में करीब 152 टीम के पुरूष व महिला खिलाडिय़ों ने भाग लिया जिसमे करीब 2 हजार खिलाड़ी शामिल रहें। उन्होंने बताया कि सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन 11 मई को होना था लेकिन पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना और भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते यह समापन समारोह स्थगित हो गया था। अब स्थितियां सामान्य होने पर इस सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन आज किया जा रहा है।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहने वाली टीमों को 51-51 हजार रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 31-31 हजार रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21-21 हजार रुपये का नकद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त जिम्रास्टिक वर्ल्ड एकेडमी के बच्चों को 11 हजार रुपये तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 5100 रूपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी।

उद्देश्य : शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करना

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता लोगों को खेलों के साथ जोडऩे का माध्यम है। सांसद खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य लोकसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करना है।  खेल हमें स्वस्थ रहने, अनुशासित रहने और टीम भावना सीखने में मदद करते हैं। शारीरिक रूप से खेल हमारे हृदय और मांस-पेशियों को मजबूत बनाते हैं तथा नियमित रूप से खेलने से हमारी सहन शक्ति बढ़ती है और हम बीमारियों से दूर रहते हैं। Union Minister Manohar Lal

मानसिक रूप से भी खेलों का बहुत महत्व है, जब हम कोई खेल खेलते हैं तो हमें रणनीति बनानी होती है, त्वरित निर्णय लेने होते हैं और अपनी एकाग्रता को बनाए रखना होता है। हार और जीत को स्वीकार करना खेल सिखाता है तथा खेल से हम जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार होते हैं। खेलों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। खेल हमें सामाजिक रूप से भी जोड़ते हैं। आत्मविश्वास और नेतृत्व की भावना सिखाता है।

Union Minister Manohar Lal : खेल हमारे समग्र विकास के लिए आवश्यक

उन्होंने कहा कि हम सब खेलों को सिर्फ मनोरंजन या करियर के रूप में न देखें, हमें यह समझना होगा कि खेल हमारे समग्र विकास के लिए आवश्यक हैं। हमें अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय निकालकर खेलना चाहिए। खेल हमें एकता का संदेश देते हैं, खेल प्रतियोगिताएं हमें बहुत कुछ सिखाती है व आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों से आह्वान किया की वे खेलों में आगे बढ़ें क्योंकि लगातार अभ्यास से जीवन सफल होता है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रदेश में खिलाडिय़ों के लिए स्टेडियम बनाए जा रहे हैं तथा खिलाडिय़ों का सम्मान किया जा रहा है।

ये रहे परिणाम

सांसद खेल प्रतियोगिता के फाइनल परिणाम इस प्रकार से रहें। कबड्डी खेल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में आर्य पीजी कॉलेज पानीपत की टीम पहले स्थान, बुडशाम पानीपत की टीम दूसरे, तथा कर्ण स्टेडियम करनाल की टीम तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार से कबड्डी महिला वर्ग में मोर माजरा गुरुकुल की टीम पहले स्थान , गांव आट्टा पानीपत की टीम दूसरे तथा खेलों इण्डिया गुरुकुल मोर माजरा व नम्बरदार खेल समिति डाहर पानीपत की टीमें तीसरे स्थान पर रही।

इसी प्रकार से खो-खो प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में खो-खो नर्सरी मनाना की टीम पहले स्थान, ग्राम पंचायत मनाना की टीम दूसरे, तथा ग्राम पंचायत बलाना की टीम तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार से महिला वर्ग खो-खो मैच में गांव मनाना की टीम पहले, खो-खो नर्सरी मनाना की टीम दूसरे, गांव बलाना पानीपत की टीम तीसरे स्थान पर रही। Union Minister Manohar Lal

ये रहे मौजूद

इस मौके पर पूर्व सांसद संजय भाटिया, असंध के  विधायक योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर, पानीपत के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, सांसद प्रतिनिधि कविन्दर राणा, जिला प्रभारी भारत भूषण जुयाल, भाजपा नेता बृज गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष नवीन बतरा, पार्षद संकल्प भंडारी, राजेश अगी, जोगिंदर शर्मा, अमृत लाल जोशी, भाजपा कार्यकर्ता तेजेंद्र सिंह तेजी,  दीपक धवन, मानव, मदन गुर्जर, ईलम सिंह तथा जिला प्रशासन की ओर से डीसी उत्तम सिंह, एसपी गंगा राम पूनिया, एसडीएम अनुभव मेहता,जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश, खेल विभाग के उप-निदेशक राकेश पांडे  तथा खेल विभाग के अधिकारी सविता करनाल व मोहिंद्र पानीपत मौजूद रहे। Union Minister Manohar Lal

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के मथाना गांव में सीएम सैनी ने किया गोवंशधाम एवं अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास, बोले – अब सुरक्षित रहेगा..सड़कों पर नहीं घूमेगा गोवश