India News (इंडिया न्यूज), Union Minister Manohar Lal : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नीलोखेड़ी के हैबतपुर में आयोजित संविधान सम्मान स्वाभिमान समारोह में शिरकत की। उन्होंने कहा समानता और मानवीय गरिमा के लिए डॉ. अंबेडकर का अथक संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। वे चाहते थे कि हर गरीब, हर वंचित, गरिमा से जी सके, सर ऊंचा करके जिए , वो भी सपने देखे, अपने सपने पूरे कर सके। आज, जब हम उनके योगदान को याद करते हैं, तो हम उनके सपने को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराते हैं। Union Minister Manohar Lal

करनाल में पानीपत पुलिस की टीम पर बदमाशों ने पथराव और फायरिंग, दो आरोपी काबू

Union Minister Manohar Lal : सरकार की ग्‍यारह साल की यात्रा का प्रेरणा स्तंभ बना

बाबासाहेब का जीवन, उनका संघर्ष, उनका जीवन संदेश, हमारी सरकार की ग्‍यारह साल की यात्रा का प्रेरणा स्तंभ बना है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार का हर दिन, हर फैसला, हर नीति, बाबासाहेब को समर्पित है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाना और इनके सपनों को पूरा करना, यही हमारा ध्येय है। इस कार्यक्रम में हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री, साथी कृष्ण लाल पंवार जी, करनाल की मेयर बहन रेणु बाला गुप्ता जी तथा शहर के विशिष्ट प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

इतिहास में पहली बार ‘भगवा त्रिशूल यात्रा’ की भव्य महाआयोजन, सात समुंदर पार इस देश की धरती पर स्थापित किया जाएगा IMPC का पहला त्रिशूल