India News (इंडिया न्यूज), Union Minister Shivraj Chauhan : भारत सरकार के विकास एवं पंचायत मंत्री शिवराज चौहान बापौली के जलमाना गांव से अमृत सरोवर फेज-2 की शुरुआत करेंगे। इसको लेकर प्रदेश के पंचायत विभाग के निदेशक जे.के. अभीर ने मंगलवार को गांव जलमाना का दौरा कर कार्यक्रम के आयोजन हेतु अवलोकन किया और अधिकारियों से विचार विमर्श किया।
Union Minister Shivraj Chauhan : अमृत सरोवर मिशन भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना
इस मौके पर जिला परिषद की सीईओ डॉ किरण सिंह और ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त निदेशक जितेंद्र जोशी भी उपस्थित रहे। हरियाणा के विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक जीके अभीर ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत सरोवर मिशन भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य जल संरक्षण, जल पुनर्भरण और ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्रोतों के पुनर्निर्माण के माध्यम से जल संकट से निपटना है।
Union Minister Shivraj Chauhan : कई चरणों में अमृत सरोवरों का निर्माण और नवीनीकरण किया गया
उन्होंने बताया कि इस मिशन के तहत, हरियाणा राज्य में भी कई चरणों में अमृत सरोवरों का निर्माण और नवीनीकरण किया गया है। इसी के दूसरे चरण की शुरुआत केंद्रीय विकास एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान बापौली के जलमाना से करेंगे। जिनका दौरा वीरवार या शुक्रवार को प्रस्तावित है। वे इस दिन मनरेगा कार्यकर्ताओं के साथ श्रमदान भी करेंगे। इस श्रमदान में युवाओं के साथ-साथ किसान व अन्य लोग भी भाग लेंगे। श्रमदान के साथ-साथ पौधारोपण और तालाब इत्यादि की सफाई भी की जाएगी। Union Minister Shivraj Chauhan