India News (इंडिया न्यूज), Union Minister Shivraj Singh Chauhan : एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन करनाल द्वारा कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज सभागार में मंगलवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा शामिल हुए। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बडौली, प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता विशेषतौर पर मौजूद रही। Union Minister Shivraj Singh Chauhan
Union Minister Shivraj Singh Chauhan : प्रशासनिक अमला व्यस्त रहता है साथ ही आम जनता प्रभावित होती
केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है जिसकी वजह से सभी राजनैतिक दलों को हर समय चुनाव के लिए तैयार रहना पड़ता है इससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के अलग-अलग चुनाव होने की वजह से विकास परियोजनाएं रूक जाती है और प्रशासनिक अमला व्यस्त रहता है साथ ही आम जनता प्रभावित होती है।
एक साथ चुनाव कराने के लिए प्रत्येक बूथ पर केवल दो ईवीएम की व्यवस्था करने की जरूरत
अलग अलग चुनाव होने से राष्ट्र का धन खर्च होता है, इन सब समस्याओं से निजात पानें के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर सभी राजनैतिक दलों के साथ-साथ आम जनता को अपनी सहमति जतानी चाहिए तभी चुनावी खर्चो पर होने वाली हजारों, करोडों रुपए की राशि को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव कराने के लिए प्रत्येक बूथ पर केवल दो ईवीएम की व्यवस्था करने की जरूरत पड़ती है इससे जनता का लाखों, करोड़ो रुपए बच सकते हैं।
एक राष्ट्र -एक चुनाव विषय किसी राजनैतिक दल से संबंध नही है, बल्कि देश हित का मुद्दा
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक राष्ट्र -एक चुनाव विषय किसी राजनैतिक दल से संबंध नही है, बल्कि देश हित का मुद्दा है। इस मुद्दे को लेकर आम जनता की आवाज एक हो जाए और सामाजिक संगठनों की और से राष्ट्रपति के नाम एक साथ चुनाव कराने के प्रस्ताव भेजें जाए और इसकी शुरूआत दानवीर कर्ण की नगरी करनाल से बुलंद आवाज से की जाए।
चौहान ने विपक्ष के लोगों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव को लेकर जनता परिपक्कव है, इसमें किसी दल को घबरानें की जरूरत नही है। जनता सब जानती है किस दल को कहा बिठाना है। उन्होंने कहा कि सभी को राष्ट्रहित में सोचना चाहिए इससे देश तरक्की के पथ पर आगे बढ़ेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का संकल्प पूरा हुआ।
Union Minister Shivraj Singh Chauhan : एक साथ चुनाव होने से विकास की गति तेज होगी : राणा
संगोष्टी में हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है। देश में हर वर्ष कहीं न कहीं चुनाव प्रक्रिया चलती रहती है, जिसका प्रभाव न केवल हमारी अर्थव्यवस्था पर पड़ता है, बल्कि प्रशासनिक कार्यों और विकास परियोजनाएं भी प्रभावित होती हैं। ऐसे में ‘एक देश-एक चुनाव’ की अवधारणा सामने आती है, जिसका उद्देश्य है कि देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाए जाएं ताकि संसाधनों की बचत हो और शासन व्यवस्था अधिक प्रभावशाली एवं विकासोन्मुखी बन सके।
उन्होंने कहा कि देश का पैसा और ऊर्जा सही जगह पर लगेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों के हित में कई कानून बनाए है जिससे किसानों को फायदा मिलेगा। इतना ही नही हाल ही में फसलों में आगजनी की घटना के कारण किसानों का नुकसान हो रहा है। इसके लिए भी सरकार ने मुआवजा का प्रावधान किया है।
‘एक देश-एक चुनाव’ से जनता का पैसा बचेगा : पंडित मोहन लाल बड़ौली
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बडौली ने कहा कि जब चुनाव की प्रक्रिया पांच वर्ष में एक साथ होगी तो सभी पार्टियों द्वारा किए जाने वाले खर्च कम हो जाएगें साथ ही चुनाव में पारदर्शिता आएगी तथा जनता का पैसा बचेगा। उन्होंने कहा कि ‘एक देश-एक चुनाव’ होने से चुनाव संबंधी विवादों को कम किया जा सकता है और यह सभी फायदे हमारे देश के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। Union Minister Shivraj Singh Chauhan
उन्होंने कहा कि एक देश, एक चुनाव विषय पर गहराई से विचार-विमर्श करने की आवश्यकता है, इससे देश को कई लाभ हो सकते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जब शपथ ली थी उसके तुरंत बाद ही लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लग गई थी और उसके मात्र 3 माह के अंदर ही विधानसभा के चुनाव की घोषणा हो गई थी। इतना ही नहीं उसके बाद स्थानीय निकाया के चुनाव के लिए आचार सहिता लग गई थी। जिसके कारण लगभग वर्ष 2024 का साल चुनावी प्रक्रिया में बीत गया।
एक राष्ट्र – एक चुनाव का मुद्दा जन आंदोलन बनेगा : डा. अर्चना गुप्ता
भाजपा की प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर आईएमए की और से संगोष्टी का आयोजन करवाना अपने आप में एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि मेडिकल और डाक्टर एक ऐसा वर्ग है जो समाज के हर व्यक्ति से सीधा जुड़ा रहता है और दिशा बदलनें में सक्षम है।
निसंदेह एक राष्ट्र – एक चुनाव का मुद्दा जन आंदोलन बनेगा और करनाल की धरती से इसका आगाज हो गया है। इस मौके पर प्रान्त संयोजक एडवोकेट विजयपाल सिंह ने एक राष्ट्र – एक चुनाव विषय को लेकर प्रदेश में की गई गतिविधियों के बारें में जानकारी दी और बताया कि करीब 540 कार्यक्रम आयोजित हो चुकें है और 800 से ज्यादा प्रस्ताव भेजें गए है। हरियाणा इस मुद्दे पर देश में आग्रणी है। Union Minister Shivraj Singh Chauhan
विभिन्न संगठनों व समाज के प्रबद्ध नागरिक मौजूद रहे
इस अवसर पर विधायक जगमोहन आनंद, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. एम.के. गर्ग, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष वेदपाल एडवोकेट, एससी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अमरनाथ सौदा, एक राष्ट्र-एक चुनाव के प्रांत सहसंयोजक मदन मोहन छाबड़ा, जिला सहसंयोजक मास्टर नरेन्द्र गोरसी, जिला संयोजक एडवोकेट संजय मदान, आई.एम.ए. प्रधान डॉ. दीपक प्रकाश, आई.एम.ए. सचिव डॉ. गौरव भास्कर, तथा एन.एम.ओ. करनाल के अध्यक्ष डॉ. गुलशन गर्ग व मीडिया प्रभारी डॉ. अशोक सहित भारी संख्या में विभिन्न संगठनों व समाज के प्रबद्ध नागरिक मौजूद रहे। Union Minister Shivraj Singh Chauhan