India News (इंडिया न्यूज), Veer Shiromani Maharana Pratap Jayanti : करनाल जिले के गांव सालवन में नौ मई को मनाई जाने वाली महाराणा प्रताप जयंती के लिए असंध से विधायक योगेंद्र राणा ने समस्त जनपद वासियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती के शुभ अवसर पर सालवन गांव में प्रदेश स्तरीय जयंती समारोह मनाया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। Veer Shiromani Maharana Pratap Jaynti

  • मुख्यमंत्री नायब सैनी होंगे मुख्यातिथि, विधायक योगेन्द्र राणा ने की
  • कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचने की अपील

Veer Shiromani Maharana Pratap Jaynti : उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए

उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप किसी एक समाज के न होकर बल्कि संपूर्ण समाज के है। जिनके बलिदानों की गाथा हम सुनते आ रहे है। उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने की जरूरत है। युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार की जयंती सालवन गांव में मनाई जा रही है। Veer Shiromani Maharana Pratap Jayanti

जयंती के अवसर पर दूसरे राज्यों से भी हजारों की संख्या में सर्व समाज से लोग शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन संघर्षों से भरा रहा है उन्होंने राष्ट्रहित के लिए अपना सर्वोस्व न्योछावर कर राष्ट्रीय स्वाभिमान की रक्षा की। हमें उनके जीवन से सीख लेकर आगे बढना चाहिए और उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।

Veer Shiromani Maharana Pratap Jaynti : अन्य कई गणमान्य चेहरे शिरकत करेंगे

महाराणा प्रताप एक ऐसे योद्धा थे, जो पराधीनता की बेड़ियों को लांघते हुए समाज में जागृति लेकर आए। विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि गांव सालवन में 9 मई को मनाई जाने वाली महाराणा प्रताप जयंती समारोह भव्य होगा। इस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर और हरियाणा सरकार में मंत्री श्याम सिंह राणा समेत अन्य कई गणमान्य चेहरे शिरकत करेंगे। Veer Shiromani Maharana Pratap Jayanti

किसी योद्धा की जयंती मनाने के पीछे का उद्देश्य उनके आचरणों के बारे में समाज को अवगत कराने का होता है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस भव्य कार्यक्रम में आप सब जनपद वासियों की गरिमामयी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है। आप सभी से विनम्र निवेदन है की कार्यक्रम में पहुंचकर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को नमन कर कार्यक्रम को सफल बनाएं। Veer Shiromani Maharana Pratap Jayanti

भाजपा की संगठनात्मक बैठक का हुआ आयोजन, संगठन महामंत्री फणिंद्र नाथ ने कहा – जल्द ही कार्यकारिणी का गठन करें सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष