India News (इंडिया न्यूज), Veer Shiromani Maharana Pratap : हरियाणा के करनाल जिले के गांव सालवन में 29 मई को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का राज्य स्तरीय जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। इसके अलावा हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान से राजपूत समाज के कई नेता भाग लेंगे। Veer Shiromani Maharana Pratap

Veer Shiromani Maharana Pratap : सालवन गांव करनाल लोकसभा का सबसे बड़ा गांव

वहीं हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश व राजस्थान से यहां आने वाले लोगो का स्वागत गांवों की पंचायतों व सभी 36 बिरादरी के लोग करेंगे। प्रबंधों की दृष्टि से यहां एक लाख लोगों के बैठने व भोजन का प्रबंध किया गया है। राणा ने बताया कि सालवन गांव करनाल लोकसभा का सबसे बड़ा गांव है।

Veer Shiromani Maharana Pratap : सर्व समाज ही इस कार्यक्रम में हिस्सा लेगा

प्रेस वार्ता में पत्रकारों को उक्त जानकारी देते हुए करनाल जिले के असंध से विधायक योगेंद्र राणा ने बताया कि हरियाणा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी का जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसका आयोजन कोई एक जाति विशेष नहीं बल्कि सर्व समाज के लोग करने जा रहे हैं और सर्व समाज ही इस कार्यक्रम में हिस्सा लेगा। इस आयोजन के माध्यम से हरियाणा के लोग पूरे देश को आपसी भाईचारे का संदेश देंगे। Veer Shiromani Maharana Pratap

समारोह की सभी तैयारियां पूरी

राणा ने कहा कि पहले की सरकारों में हरियाणा में संत-महापुरुषों के जन्मदिन आदि मनाने का कोई खास चलन नहीं था। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में सभी धर्मों के संत-महात्माओं, महापुरुषों के जन्म दिवस तथा श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन करने की शुरूआत की। वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि 29 मई को सालवन में आयोजित होने वाले महाराणा प्रताप जयंती समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा करके लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण दिया गया है। Veer Shiromani Maharana Pratap

कांग्रेस नेता की फिसली जुबान…पीएम मोदी पर निशाना साधते-साधते ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बताया ‘ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार’, Video आया सामने