India News (इंडिया न्यूज), Veeresh Shandilya : एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने रोहतक में पत्रकारों से बातचीत के दौरान खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ तीखा रुख अपनाते हुए कई बड़े ऐलान किए। इस अवसर पर बलदेव मल्होत्रा, गोल्डी पाहवा, सुरेंद्र पाल केके भी मौजूद रहे।

शांडिल्य ने कहा कि जो भी देशभक्त व्यक्ति विदेश में छुपे बैठे ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ के सरगना और वांछित आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की गर्दन काटकर भारत लाएगा, उसे फ्रंट की ओर से ₹51 लाख का नकद इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे देशद्रोही और आतंकियों को दुनिया के किसी भी कोने से खत्म कर भारत लाना जरूरी है। Veeresh Shandilya

  • शहीद जवानों के परिजनों को 5 करोड़ की राशि व कारगिल जैसी सुविधाएं देने के लिए कानून बने : शांडिल्य

Veeresh Shandilya : मोदी को अपना कनाडा दौरा रद्द करना चाहिए

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जो कट्टरपंथी कनाडा में तलवारों से भारतीय तिरंगे को फाड़ते है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की धमकियां दे रहे हैं उन्हें कनाडा से तुरंत डिपोर्ट कर तिहाड़ जेल भेजा जाए। उन्होंने गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा प्रधानमंत्री की जी सेवन समिट यात्रा के दौरान धमकियों का हवाला देते हुए कहा कि भारत सरकार को ऐसे तत्वों की पहचान कर इंटरपोल के ज़रिए उन्हें गिरफ्तार करवाना चाहिए और मोदी को अपना कनाडा दौरा रद्द करना चाहिए।

भारत को तोड़ने की साजिश रचने वालों को सदैव फ्रंट चुनौती देता रहेगा

उन्होंने कहा खालिस्तान ना कभी बना है, ना ही हम बनने देंगे और भारत को तोड़ने की साजिश रचने वालों को सदैव फ्रंट चुनौती देता रहेगा। शांडिल्य ने यह भी बताया कि उन्हें स्वयं खालिस्तानी समर्थकों द्वारा जान से मारने की धमकियाँ मिलती रही हैं। पुलिस इन धमकियों के संबंध में कई मामले दर्ज कर चुकी है। बावजूद इसके वे राष्ट्रहित में कार्य करते रहेंगे और किसी भी आतंकवादी या अलगाववादी ताकत से नहीं डरेंगे। Veeresh Shandilya

शहीदों के माता-पिता, पत्नी और बच्चों को उनका हक मिलना चाहिए

शांडिल्य ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह एक नया कानून बनाए, जिसके अंतर्गत देश के लिए शहीद होने वाले जवानों के परिवारों को 5 करोड़ रुपये की राशि, एक पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी और एक आश्रित को नौकरी कारगिल पैटर्न पर प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि शहीदों के माता-पिता, पत्नी और बच्चों को उनका हक मिलना चाहिए और सरकार को उनका भविष्य सुरक्षित करना चाहिए। Veeresh Shandilya

जो भी व्यक्ति खालिस्तान का झंडा उठाए या नारा लगाए, उसे देशद्रोह के तहत गिरफ्तार किया जाए

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि भारत के गृह मंत्री को लोकसभा में प्रस्ताव लाकर जरनैल सिंह भिंडरावाला को आधिकारिक रूप से आतंकवादी घोषित करना चाहिए। साथ ही उन्होंने मांग की कि जो भी व्यक्ति खालिस्तान का झंडा उठाए या नारा लगाए, उसे देशद्रोह के तहत गिरफ्तार किया जाए और उसके लिए आजीवन कारावास का प्रावधान हो। Veeresh Shandilya

वहीं शांडिल्य ने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव समेत अन्य क्रांतिकारी शहीदों को शहीद का दर्जा देने के लिए व गजट के द्वारा सूची जारी करने की मांग की है। इसके साथ ही शांडिल्य ने गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि शोकाकुल परिवारों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति मिले और घायल व्यक्तियों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो। Veeresh Shandilya

लिव इन रिलेशनशिप में रह रही ‘शादीशुदा’ महिला ही हत्या, आखिर कौन है महिला का हत्यारा ?