- देश से खालिस्तान व आतंकवाद का खात्मा करना है तो हर घर से एक चंद्रशेखर आजाद चाहिए : वीरेश शांडिल्य
India News (इंडिया न्यूज़), Veeresh Shandilya : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने शहीद-ए-आजम चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया और उनकी शहादत को सलाम किया । शांडिल्य आज रोहतक विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे । इस अवसर पर सुरेंद्र पाल केके, आशीष शर्मा समेत कई फ्रंट सदस्य मौजूद थे।
शांडिल्य ने कहा कि अगर देश से आतंकवाद और खालिस्तान का खात्मा करना है तो देश के हर घर से एक चंद्रशेखर आजाद निकलना चाहिए और आज देश की माताओं को अपनी कोख से चंद्रशेखर आजाद जैसे शहीदों को जन्म देना होगा तब जाकर देश से आतंकवाद, खालिस्तान का खात्मा होगा।
Veeresh Shandilya : तमाम शहीदों के चित्र भारतीय करंसी पर छपे
वहीं वीरेश शांडिल्य ने चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर संकल्प लिया कि देश से आतंकवाद व खालिस्तान के खात्में के लिए खून के अंतिम कतरे तक लड़ते रहेंगे और मोदी व अमित शाह की बाजू बनकर देश में आतंकवाद का खात्मा कर राम राज बनाने में भूमिका अदा करेंगे। वहीं वीरेश शांडिल्य ने आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि राष्ट्रपति महात्मा गांधी के चित्र तो भारतीय करंसी पर आजादी के बाद छपी ही रहे हैं लेकिन अब समय आ गया है कि देश के युवाओं को जगाने के लिए चंद्रशेखर आजाद जैसे तमाम शहीदों के चित्र भारतीय करंसी पर छपे।
सुप्रीम कोर्ट सोशल मीडिया पर तुरंत अश्लीलता के तमाम वीडियो बैन करने के आदेश दें
वीरेश शांडिल्य ने सुप्रीम कोर्ट को कहा कि सोशल मीडिया पर अश्लीलता को लेकर जो केंद्र सरकार जब नीति लाएगी देखी जाएगी लेकिन उससे पहले सुप्रीम कोर्ट सोशल मीडिया पर तुरंत अश्लीलता के तमाम वीडियो, फोटो, हटाने के आदेश दें और सोशल मीडिया को बैन करने के आदेश दें और खास कर सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो डालने व अश्लील सामाग्री, अश्लील भाषा, अमर्यादित भाषा में सोशल मीडिया पर वीडियो डालने पर सीधे तौर पर फेसबुक के खिलाफ कार्रवाई करने की गाइड लाइन केंद्र व राज्य सरकारों को जारी करे।
युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया बर्बाद कर रहा
विश्व हिन्दु तख्त एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जिस उम्र में बच्चे को केजी, यूकेजी व फस्ट कक्षा में दाखिल करवाया जाता है उससे पहले वह सोशल मीडिया पर अश्लीलता देख चुका होता है और मां बाप से अनेको सवाल भी बच्चा पूछता है जो देश की युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया बर्बाद कर रहा बल्कि भारतीय संस्कृति को भी तार तार कर रहा है। शांडिल्य ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह विश्व हिन्दु तख्त की तरफ से बतौर इंटरवीनर याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर करेंगे और मांग करेंगे कि बुराई का अंत तुरंत होना चाहिए उसे समय नहीं दिया जाना चाहिए।
पूरे देश में खालिस्तान के खिलाफ मुहिम चलाएगी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि खालिस्तानी मुहिम पंजाब व देश के लिए कोरोना, एड्स व कैंसर से ज्यादा खतरनाक हैं इसे उखाड़ फैंकने के लिए जन आंदोलन तैयार करेगी। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पंजाब व देश की एकता और अखंडता की साजिश व भारत के संविधान को चुनौती देने वाले कट्टरपंथी हैं और इन्हें पाकिस्तान जैसे आतंकी संगठनों व पाकिस्तान के आईएसआई का संरक्षण है और कनेडा जैसे राष्ट्र खालिस्तानी मुहिम को फंडिंग कर भारत की शांति भंग करना चाहते हैं लेकिन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पंजाब सहित पूरे देश में खालिस्तान के खिलाफ मुहिम चलाएगी, जन आंदोलन तैयार करेगी।
सोनीपत में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, भाजपा मीडिया प्रभारी समेत 5 के ठिकानों पर छापेमारी