India News (इंडिया न्यूज), Tehsildar’s Reader Arrested : मंगलवार को इसराना तहसील में विजिलेंस व एंटी करप्शन की टीम ने रेड मारकर तहसीलदार के रीडर इंद्रजीत को जमीन की तकसीम के एवज में 25000 रुपए रिश्वत के लेते रंगे हाथों पकड़ा है। शिकायतकर्ता नवीन पुत्र कृष्ण वाशी मांडी ने बताया हमारे परिवार जमीन की तक्सीम होनी थी। इसराना तहसीलदार का रीडर इंद्रजीत काफी दिनों से हमारे चक्कर कटवा रहा था। Tehsildar’s Reader Arrested
Tehsildar’s Reader Arrested : 50000 रुपए की रिश्वत मांगी जिसमें से आधे पैसे पहले देने को कहा
परिवार के एक सदस्य को सड़क पर लगती जमीन दे रहा था। नवीन ने बताया जब मैंने कहा हमारे को भी जमीन के बराबर का हिस्सा सड़क पर चाहिए तो रीडर ने इसके एवज में 50000 रुपए की रिश्वत मांगी जिसमें से आधे पैसे पहले देने को कहा। जिसकी मैंने शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। मंगलवार को विजिलेंस व एंटी करप्शन की टीम ने रेड मारकर तहसीलदार के रीडर इंद्रजीत को जमीन की तकसीम के एवज में 25000 रुपए रिश्वत के लेते रंगे हाथों पकड़ा है। Tehsildar’s Reader Arrested